11 करोड़ की लॉटरी लग गई, लेकिन किसकी लगी पता नहीं चला…ये शख्स बना ‘किस्मतवाला’

Last Updated:November 03, 2025, 23:14 IST
Lottery Winner: पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में बठिंडा का एक टिकट 11 करोड़ रुपये का विजेता बना, लेकिन टिकट खरीदने वाला शख्स अब तक सामने नहीं आया है. रतन लॉटरी एजेंसी के मालिक उमेश कुमार उसकी तलाश में जुटे हैं.
ख़बरें फटाफट
पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में इस बार बठिंडा का नाम सबसे ऊपर आया है. यहां की एक टिकट पर 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस टिकट को खरीदने वाला शख्स अब तक सामने नहीं आया है.
बठिंडा की रतन लॉटरी एजेंसी से बिका था टिकटबठिंडा की रतन लॉटरी एजेंसी के मालिक उमेश कुमार ने बताया कि ये टिकट उनकी एजेंसी से ही बिका था. जब लॉटरी के नतीजे आए, तो उन्हें पता चला कि उनकी ही दुकान से निकली टिकट ने 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है.
उमेश कुमार ने बताया कि वे टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा, “जिसने ये टिकट खरीदा था, उसने शायद अपनी किस्मत का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. हमें खुद नहीं पता कि वो कौन था. अब हम हर तरफ से पता करने की कोशिश कर रहे हैं.”
शहर में बनी चर्चा का विषयइस खबर के फैलते ही बठिंडा और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है. हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर वो भाग्यशाली इंसान कौन है जिसने 11 करोड़ रुपये का इनाम जीता.
कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि शायद विजेता को अभी तक खुद भी पता नहीं चला कि उसकी टिकट जीत गई है, जबकि कुछ का कहना है कि वह शायद जानबूझकर सामने नहीं आ रहा ताकि पहचान गुप्त रहे.
किस्मत का खेल या भूल जाने की कहानी?पंजाब सरकार की लॉटरी स्कीम हर साल दिवाली और अन्य त्योहारों पर जारी की जाती है. हजारों लोग उम्मीद में टिकट खरीदते हैं कि शायद इस बार उनकी किस्मत चमक जाए. लेकिन इस बार की कहानी थोड़ी अलग है — इनाम निकल गया, लेकिन विजेता का कोई अता-पता नहीं.
उमेश कुमार और उनकी टीम अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि लॉटरी विजेता जल्द सामने आए, ताकि उसे उसका हक का इनाम मिल सके.
बठिंडा में लॉटरी की चर्चा जोरों परइस घटना के बाद पूरे बठिंडा में एक ही सवाल गूंज रहा है, “कौन है वो शख्स जिसने 11 करोड़ का इनाम जीता?” कई लोग टिकट नंबर और नतीजे चेक कर रहे हैं कि कहीं उनके हाथ तो यह टिकट नहीं लग गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 22:58 IST
homenation
11 करोड़ की लॉटरी लग गई, लेकिन किसकी लगी पता नहीं चला…ये शख्स बना किस्मतवाला
प्रतीकात्मक तस्वीर


