7 दिसंबर को सफाई कर्मियों लगेगी लॉटरी, 23,820 लोगों की होगी नियुक्ति, जानें कितनी होगी सैलरी
जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सफाईकर्मी भर्ती को लेकर अनुभव प्रमाण पत्रों जैसे कई विवाद देखने को मिले जिसमें सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन अब सफाईकर्मी भर्ती का पूरा विवाद खत्म हो गया है और राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में 23,820 सफाई कर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी, सफाई कर्मी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनमें कुछ बातों को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया लेकिन अब सभी लोगों की मांगों को लेकर सहमति बन गई है, जिसके बाद अब 7 दिसंबर को सफाई कर्मचारियों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी, और 15 दिसंबर तक सभी लोगों को नियुक्ति दी जाएगी. आपको बता दें पूरे प्रदेश में 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के लिए आवेदन मांगे गए थे जो अब पूरे हो चुके हैं और जल्द ही लॉटरी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने जा रही हैं.
आपको बता दें 23,820 सफाई कर्मियों की लॉटरी की प्रक्रिया कलेक्टर की निगरानी में निकलेगी, जिसके लिए आवेदनों की जांच के लिए हर निकाय में एक कमेटी बनाई है, जिसमें इस कमेटी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अध्यक्ष बनाया है, साथ ही निकाय में कार्यरत लेखा या तकनीकी शाखा के सीनियर अधिकारी और कलेक्टर द्वारा नामित राजपत्रित अधिकारी को सदस्य बनाया है. इन आवेदनों की लॉटरी संबंधित जिलों के कलेक्टर की निगरानी में निकाली जाएगी, इसके लिए स्वायत्त शासन निदेशालय ने एक गाइडलाइन जारी की जिसके अनुसार प्रदेश के सभी 185 नगरीय निकायों के संबंधित अधिकारियों और उनके जिला कलेक्टर को भर्ती की तमाम प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टाइमलाइन शेड्यूल दिया गया है.साथ ही आवेदनों की जांच और स्क्रूटनी के बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची 6 दिसंबर तक भिजवाने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते तय समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए. आपको बता दें सफाई कर्मियों की भर्ती में अनुभव प्रमाण को लेकर विवाद था लेकिन अब अनुभव प्रमाण के विवाद के लिए सरकार ने अंतिम निर्णय का अधिकार संबंधित निकाय के प्रमुख अधिकारी को दिया है,नगर निगम व नगर परिषदों में कमिश्नर और नगर पालिका में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जो निर्णय करेंगे वहीं निर्णय मान्य होंगे.
क्या है सफाई कर्मियों की योग्यता और वेतनआपको बता दें सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों में विवाद और कई मांगें सामने आई थी, जिसके बाद अब फाइनली भर्ती प्रक्रिया पूरी होने जा रही हैं. प्रदेश की 185 नगरीय निकायों में हजारों लोगों ने आवेदन किया है जिसका फैसला लॉटरी के माध्यम से होगा. इस भर्ती के लिए योग्यता के रूप में उम्मीदवार को सफाई करने में एक साल का अनुभव होना जरूरी है जिसके लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सफाई करने वाली कंपनी और ठेकेदारों से मिला सर्टिफिकेट ही मान्य होगा. साथ ही भर्ती के लिए 18-40 साल आयु सीमा रखी गई है, जिसमें सिर्फ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का वेतन 18,900 से शुरू होता है जो अलग-अलग पद के अनुसार हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 14:23 IST