Rajasthan
प्यार ने दिया धोखा, पुलिस ने पकड़ा, इनामी बदमाश की प्रेम कहानी बनी सजा की वजह – हिंदी

प्रेमिका से झगड़ा पड़ा भारी, फरार इनामी प्रेमी पहुँचा जेल की सलाखों के पीछे
Ajab-Gajab: बाड़मेर में प्यार और पैसे का संगम जेल तक पहुँच गया, जब 50 हजार के इनामी मादक तस्कर हेमरत्न को उसकी नाराज़ गर्लफ्रेंड ने पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी हेमरत्न कोशलाराम गैंग का सदस्य है और कई राज्यों में वांछित चल रहा था. वह जैसलमेर की पार्टी के लिए निकल रहा था, लेकिन प्रेमिका से बहस के बाद लौटा और सर्विस सेंटर पर इंतजार कर रही पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया. अब पुराने अपराध और तस्करी के कई मामले फिर से खुले हैं. गर्लफ्रेंड की इस कार्रवाई ने इनामी बदमाश की दुनिया ही पलट दी.
homevideos
प्रेमिका से झगड़ा पड़ा भारी, फरार इनामी प्रेमी पहुँचा जेल की सलाखों के पीछे




