फेक आईडी से परवान चढ़ा प्यार, तकरार ने लिया इम्तिहान, फिर बना ऐसा रिश्ता जिसने जिंदगी बदल दी, पढ़ें हेमंत-ऋतु की लव स्टोरी

कोटा. साल 2016 में फेसबुक पर हेमंत और ऋतु की पहली बातचीत शुरू हुई थी. एक साधारण-सी दोस्ती धीरे-धीरे रोजाना की बातों में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को बिना किसी दिखावे और वादे के समझने लगे. पूरा एक साल हंसी-मजाक, हाल-चाल और छोटे-छोटे सपने साझा करने में बीत गया. इसी दौरान हेमंत ने मुस्कुराते हुए एक दिन कहा था, “ज्यादा बात करने से प्यार हो जाता है, अब हमें कम बात करनी चाहिए.” शायद वह खुद नहीं जानता था कि जिन शब्दों से वह बचना चाहता था, वही आगे चलकर उसकी जिंदगी की नींव बनेंगे.
दोस्ती सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही. मुलाकातें हुईं और भरोसा बढ़ा. दिलचस्प बात यह थी कि दोनों ने फेसबुक पर फेक नाम से आईडी बनाई हुई थी. हेमंत किसी दूसरे नाम से, जबकि ऋतु “रिद्धिमा” बनकर बात करती थी. पहली बार आमने-सामने मिलने पर दोनों ने हंसते हुए अपने असली नाम बताए. उस पल की सच्चाई और अपनापन ने रिश्ते को और गहरा कर दिया. 2017 से 2018 के बीच हेमंत ने तीन बार अपने दिल की बात कही, लेकिन हर बार ऋतु ने “ना” कह दिया.
फेक आईडी से ऋतु और हेमंत का परवान चढ़ा प्यार
ऋतु की अपनी मजबूरियां थी परिवार, हालात और भविष्य की चिंताएं. लेकिन हेमंत का विश्वास नहीं डगमगाया. वह जानता था कि यह इंकार नहीं, बल्कि समय की परीक्षा है. 2018 में दोनों अच्छे दोस्त तो थे, लेकिन लड़ाइयां भी बढ़ गई. इसी खटास के बीच एक दिन ऋतु ने कहा, “मैं अब तुम्हारे बिना नहीं रह सकती.” साथ ही उसने हेमंत की पुरानी बात दोहराई कि “तुम सही कहते थे, ज्यादा बात करने से प्यार बढ़ जाता है. ” विडंबना यह थी कि इस बार हेमंत ने ही मना कर दिया. शायद वह चाहता था कि फैसला जल्दबाजी में न होकर समझदारी से लिया जाए. लड़ाई के बीच ही मिलने का प्लान बना. दोनों ने खुलकर बात की, गलतफहमियां दूर कीं और वही दोस्ती पक्का, सच्चाई और जिम्मेदारी में बदल गई.
शादी के बाद हजारों की कमाई लाखों में बदल गई
उस समय हेमंत किराए के मकान में रहता था, जबकि ऋतु (रिद्धिमा) एक सुसंस्कृत परिवार से थी. उसके घरवाले रिश्ते और शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऋतु ने साफ कहा, “अगर हमारे पास अपना एक कमरा भी होगा, तभी मैं घर में यह बात रख सकती हूं.” लंबे समय की दोस्ती और प्यार को देखते हुए हेमंत ने ठान लिया कि वह हालात बदलकर दिखाएगा. मार्केट से लोन लिया, दिन-रात मेहनत की और 2019 में अपना मकान खरीदा. तब हेमंत मार्केटिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव था. कम आय, बड़ी जिम्मेदारियां, लेकिन हौसले बुलंद थे. घर में शादी के बाद ऋतु लक्ष्मी बनकर आई. कहते हैं न, सही जीवनसाथी किस्मत बदल देता है और हेमंत के साथ ऐसा ही हुआ. शादी से पहले जहां कमाई हजारों में थी, शादी के बाद मेहनत और अवसरों से लाखों में बदल गई.
शादी के तीन साद बाद ही छुआ कामयाबी का शिखर
एक समय साइकिल के पैसे भी नहीं थे, आज घर में कार है, दो मकान और दो प्लॉट भी है. यह सब शादी के सिर्फ तीन साल बाद की कामयाबी है. शादी के एक साल बाद हेमंत कोटा से बाहर भरतपुर गया, जहां पार्ले-जी कंपनी में मौका मिला. वहां से ट्रांसफर गुजरात हुआ और आज वह अच्छे पैकेज के साथ एरिया सेल्स मैनेजर (ASM) के पद पर हैं. सफलता के बावजूद वह दोस्तों के लिए पहले जैसा ही रहा. आज हेमंत और ऋतु एक खुशहाल परिवार है. उनका प्यारा बेटा हियांश उनकी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है. हेमंत की मां और बड़ी बहन (जिनकी शादी हो चुकी है) के साथ उनका जीवन संस्कारों और संतुलन से भरा है. यह कहानी सिर्फ प्यार की नहीं, बल्कि धैर्य, विश्वास और मेहनत की है, जहां दोस्ती ने प्यार को जन्म दिया और प्यार ने एक साधारण इंसान को सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया.



