Love for nature blossomed in Bharatpur. The unique world of flowers fascinated the people of Bharatpur. A spectacular display of 10 thousand plants

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 17:34 IST
Bharatpur News:फ्लावर शो के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें फूलों की रंगोली, ट्रे गार्डनिंग और ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता शामिल रहीं. दूसरे दिन स्टोन पेंटिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग और स्ल…और पढ़ेंX
भरतपुर में लगा फ्लावर शो
भरतपुर के शास्त्री पार्क में हरित बृज सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया गया है.जिसमें 200 से अधिक प्रजातियों के 10,000 से ज्यादा पौधे प्रदर्शित किए गए. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना है. शो में आकर्षक पुष्प कलाकृतियों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रदर्शनी की गई. जो आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी है.
फ्लावर शो में सजावटी पौधों से लेकर औषधीय, एयर प्यूरीफायर, फलदार, सब्जी एवं मसालेदार पौधे प्रदर्शित किए गए. धार्मिक महत्व के पौधे, दुर्लभ कैक्टस, बोनसाई, स्क्यूलेंट और अडेनियम जैसे पौधों की अनोखी प्रजातियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.इसके अलावा शो में टोपियारी, ट्री गार्डन, बायोएंजाइम, गुलाब उद्यान, ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंग, बोगनबिला, एक्वेटिक प्लांट्स और टेरेरियम की कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं.
फूलों की रंगोलीफ्लावर शो के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें फूलों की रंगोली, ट्रे गार्डनिंग और ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता शामिल रहीं. दूसरे दिन स्टोन पेंटिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई, जबकि अंतिम दिन फ्लावर पॉट डेकोरेशन और टोपियारी जैसी रोचक प्रतियोगिताएं कराई गईं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे जिससे शो और भी रोचक बन गया.
बड़ी संख्या में प्रतिभागी पहुंचेहरित बृज सोसायटी के सदस्य विकास मित्तल ने लोकल 18 को बताया कि इस शो का उद्देश्य नई पीढ़ी को प्रकृति के करीब लाना है.जिसमे विशेष रूप से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने शो में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा पूरे शहर से परिवार और पर्यावरण प्रेमी. इस अनूठे मेले का आनंद लेने पहुंचे है. सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन की तैयारियों में सभी सदस्यों ने एक महीने से अधिक समय तक मेहनत की शो के लिए सदस्यों ने अपने घरों से पौधे लाकर प्रदर्शनी को भव्य बनाया. हरित बृज सोसायटी ने इस आयोजन को सफल बनाया है.और यह फ्लावर शो भरतपुर के लोगों के लिए प्रकृति से जुड़ने का एक अनूठा अवसर बनकर उभरा है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 17:34 IST
homerajasthan
भरतपुर में 3 दिवसीय फ्लावर शो, 200 प्रजातियों के फूल 10 हजार पौधे