प्यार दीवाना होता है पर हर बार मस्ताना नहीं होता, बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं, यकीन ना हो तो पढ़ें ये लव स्टोरी
चूरू. माना प्यार दीवाना होता है लेकिन वह हर बार मस्ताना नहीं होता है. प्यार करना और उसे शादी के अंजाम तक पहुंचाना दोनों अलग-अलग बातें हैं. बहुत से प्रेमी आसानी से अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचा देते हैं लेकिन कुछ प्रेमी जोड़े ऐसे होते हैं जिन्हें उसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. इसमें कई बार जान पर भी बन आती है. यह दीगर बात है कि प्रेमी जोड़ा अगर जुझारू होता है तो वह हालात पर काबू पाकर आखिकार अपने प्यार को पा ही लेता है. लेकिन तब तक उसे काफी संघर्ष करना पड़ता है.
ऐसी ही एक प्रेमी जोड़े की जुझारू लव स्टोरी चूरू में सामने आई है. चूरू जिले में एक लड़की का दिल अपने पड़ोसी पर आ गया. बाद में दोनों की मुलाकात हुई तो प्यारन परवान चढ़ने लगा. लेकिन यह प्यार मुक्कमल होता उससे पहले ही उसमें पंगा हो गया. घर वालों ने लड़की की पढ़ाई छुड़वा दी. बाद में उसे घर में बंद कर दिया. लेकिन फिर भी वह नहीं मानी और घर वालों को चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई. बस इस बात ने आग में घी डालने का काम किया. घरवाले उसके खिलाफ हो गए। इस पर लड़की अपने प्रेमी को लेकर पुलिस के पास जा पहुंची. वहां उसने सुरक्षा मांगी है. लड़की की जिद है कि वह शादी तो हजरत से ही करेगी चाहे जो कुछ हो जाए.
परिवार वालों ने समझाया लेकिन नहीं मानेंपड़ोसी के प्यार के फेर में पड़ी 20 साल की फरजाना चूरू के तारानगर तहसील के वार्ड संख्या 32 की रहने वाली है. फरजाना को अपने पड़ोसी हजरत अली से इश्क हो गया. ये दोनों पड़ोसी होने के साथ ही आपस में रिश्तेदार भी हैं. फरजाना के घरवालों इनके संबंध से खुश नहीं थे. लिहाजा उन्होंने दोनों को पहले समझाया था लेकिन यह प्रेमी जोड़ा अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. आखिरकार प्यार को पाने के लिए उन्होंने 24 दिसंबर अपना-अपना घर छोड़ दिया.
हजरत अली से ही शादी करना चाहती हैफरजाना ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह अपने पड़ोसी हजरत अली से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है. हजरत अली छठी क्लास तक पढ़ा है और सिलाई का काम करता है. उसने बताया कि उसके पिता की भी टेलरिंग की दुकान है. बकौल फरजाना 2 महीने पहले उसने घर पर बताया था कि वह हजरत अली से ही शादी करना चाहती है. लेकिन इस बात को लेकर परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की.
सहेली के घर जाने की कहकर घर से भाग छूटीघर वालों ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी. बाद में उसको नानी के घर दीपलाना गांव भेज दिया. लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही. वह ननिहाल से वापस तारानगर आ गई तो परिजन उसे घर पर बंद करके रखने लगे. उस 24 घंटे निगरानी की जाने लगी. लेकिन वह 24 दिसंबर को सहेली के घर जाने का कहकर निकली और तारानगर के बाजार में आ गई.
हर तरह का संघर्ष करने की ठानकर घर से निकले हैंवहां हजरत अली बाइक लेकर उसका पहले से ही इंतजार कर रहा था. फिर दोनों बाइक पर चूरू आ गए और सीधे एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है. फरजाना और हजरत को पुलिस सुरक्षा मिलेगी या नहीं यह तो अभी तय नहीं है लेकिन वे अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर तरह का संघर्ष करने की ठानकर घर से निकले हैं. उनका कहना है उनके प्यार की जीत होगी.
Tags: Love, Love Aaj Kal, Love affair, Love Story
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:43 IST