प्यार-सेक्स और धोखा नहीं, यहां हुआ लव-जेल और मर्डर, सूली चढ़ा चार बहनों का इकलौता भाई

प्यार एक बेहद खूबसूरत अहसास है. जब प्यार हो जाता है तो दुनिया रंगीन हो जाती है. इंसान को दिन और रात की सुध नहीं रहती. उसे तो बस दिखता है अपना पार्टनर. लेकिन हर बार लव स्टोरी का अंजाम अच्छा ही हो, ऐसा नहीं होता. कई बार इन प्रेम कहानियों में किसी एक को अपनी जान गंवानी पड़ती है. खासकर तब जब परिवार वालों की इच्छा के खिलाफ जाकर लोग प्यार की कहानी लिखने की कोशिश करते हैं.
राजस्थान के सीकर में एक शख्स की हत्या इसी प्यार के चक्कर में कर दी गई. अब मृतक की बहनें अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक कोटपूतली-बहरोड़ का रहने वाला है. उसकी बहनों ने पुलिस में युवक की ह्त्या का मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि भाई का एक शादीशुदा महिला से अफेयर था. उसी के चक्कर में युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरीबहनों ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का नाम मुकेश मीणा था. पच्चीस साल के मुकेश की मुलाक़ात इस साल जनवरी में शादीशुदा पूजा से हुई. दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों भाग गए. जब पकड़े गए तो मुकेश को जेल भेज दिया गया. पूजा का भी तलाक हो गया. जब मुकेश जेल से निकला तो पता चला कि पूजा की शादी कहीं और करवा दी गई है. ये जानते ही मुकेश पूजा से मिलने चला गया लेकिन वहां से उसकी लाश वापस आई.
हत्या का लगाया आरोपसीकर के पाटन में ही पूजा की शादी हुई थी. बुधवार को वो उससे मिलने गया था. इसकी जानकारी घर वालों को हो गई, जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूजा के ससुराल वालों का कहना है कि मुकेश फायरिंग करने आया था. बीच-बचाव में उसकी जान चली गई. जबकि मुकेश की बहनों ने पूजा, उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Ajab Gajab, Crime News, Cruel murder, Extra Marital Affair, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 13:53 IST