Love Story: 5 बच्चों के पिता का 3 बेटियों की मां पड़ोसन पर आया दिल, ले भागा, अभी तक नहीं लगा सुराग
हाइलाइट्स
सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके की घटना
महिला के परिजनों को सता रही है किसी अनहोनी की आशंका
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर महिला को बरामद करने की मांग
संदीप हुड्डा.
सीकर. राजस्थान में एक बार फिर से शर्मसार (Shamed) कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पांच बच्चों का एक पिता पड़ोस में रहने वाली तीन बेटियों की मां को भगाकर ले गया. हैरानी की बात यह है कि महिला अपनी तीनों बेटियां भी अपने साथ ले गई है. इस संबंध में महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. यह मामला सामने आने के बाद जिस किसी ने भी इस बारे में सुना वह हैरान रह गया. उम्र के इस पड़ाव में परवान चढ़ा यह प्यार (Love) अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस के अनुसार मामला सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. महिला के परिजनों का आरोप है कि 38 साल की महिला को उसका पड़ोसी मुकेश नायक बहला फुसलाकर भगा ले गया है. महिला के तीन बेटियां हैं. उनकी उम्र क्रमश: 17, 12 और पांच साल की है. तीनों बेटियां भी उसके साथ है. इसको लेकर उद्योग नगर थाने में शिकायत दी थी. लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद बीते बुधवार को पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
आपके शहर से (चूरू)
दामाद के प्यार में डूबी सास: ससुर को शराब पिलाकर जंवाई प्रेमिका को लेकर हुआ फरार, FIR दर्ज
महिला के परिजनों ने जताई ये आशंका
महिला के परिजनों ने बताया कि मुकेश के खुद के पांच बच्चे हैं. परिजनों ने आशंका व्यक्त कि है कि आरोपी बच्चों के साथ कोई घटना कर सकता है. लिहाजा महिला और उसकी बेटियों को तुरंत आरोपी के चंगुल से छुड़ाया जाए. आरोपी किसी नेता का बेटा बताया जा रहा है. वह पूर्व में चूरू जिले के सुजानगढ़ से चुनाव भी लड़ चुका है. परिजनों का आरोप है कि राजनीति अप्रोच के चलते पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक करण शर्मा का कहना है कि पुलिस की टीम इस मामले की जांच में लगी हुई है. जल्द ही विवाहिता को ढूंढ लिया जाएगा.
बहू के प्यार में डूबा मनचला ससुर: घर से ले भागा, सन्न रह गया बेटा, पहुंचा पुलिस के पास
राजस्थान में पहले भी आ चुके हैं इस तरह के शर्मसार कर देने वाले केस
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में यह इस तरह का कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी सगे रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले कई मामले सामने आ चुके हैं. बूंदी में जहां ससुर अपनी बहू को ही भगा ले गया था. वहीं सिरोही जिले में दामाद सास को भगा ले गया था. ये दोनों मामले भी काफी चर्चा में रहे थे. अब शेखावाटी के सबसे बड़े शहर सीकर में हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Love Story, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 09:54 IST