Love Story : ‘मैं तेरे प्यार की दीवानी…’, जमाना क्यों नहीं समझ रहा यह कहानी? जिद की पक्की हूं, हार नहीं मानूंगी

Last Updated:May 04, 2025, 10:33 IST
Churu Latest News : 20 साल की अनुराधा अपने प्यार को बरकरार रखने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. यह लड़की बीते दो साल से संदीप नाम के शख्स से प्यार करती है. उसने पिछले महीने उसे लव मैरिज भी कर ली. लेकिन परिजन …और पढ़ें
अनुराधा ने बीते 7 अप्रैल को अपने प्रेमी संदीप संग लव मैरिज की है.
हाइलाइट्स
अनुराधा ने संदीप से लव मैरिज की.परिजन इस शादी को मानने को तैयार नहीं.अनुराधा और संदीप को जान से मारने की धमकी.
चूरू. प्यार पर किसी का बस नहीं चलता यह सब जानते हैं. दिल जिसको चाहने लग जाए फिर उसे भूल पाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन जमाने के रस्मों रिवाज प्यार पर बंदिशें लगाने की कोशिश करते हैं. फिर भी दिल है कि प्यार के लिए धड़कता रहता है. उसके लिए वह हर तरह के आंधी तूफान से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है. भले ही प्यार को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें क्यों नहीं खानी पड़ी. हर प्रेमी की चाहत होती है कि उसे जैसे-तैसे करके उसका प्यार मिल जाए. ऐसी ही एक लड़की अपने प्यार को पाने के लिए वह चूरू, मुंबई और दिल्ली में दर-दर की ठोकरें खा रही है.
अपने प्यार को पाने के लिए जद्दोजहद कर रही चूरू की इस लड़की का नाम है अनुराधा सुथार. अपने प्यार के लिए वह घर, परिवार और समाज से लड़ रही है. चूरू जिले की सरदारशहर इलाके के देराजसर गांव की अनुराधा सुथार (20) की पीड़ा है कि कोई उसकी भावनाओं को नहीं समझ रहा है. वह संदीप के प्यार की दीवानी है. फिर भी जमाना उसकी इस कहानी को बीच राह में ही थामने की कोशिश कर रहा है. परिवार उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है.
साली की हुई जीजा से शादी, ससुराल में देवर से लड़ गए नैना, बीच में आ गई सास…फिर ये हुआ अंजाम
दो साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकातअनुराधा सुथार ने बताया कि वह अपने गांव के ही संदीप आचार्य (27) प्यार करती है. परिवार वाले जब उसके प्यार का समझ नहीं पाए तो उसने घर भागकर संदीप के साथ लव मैरिज कर ली. संदीप आचार्य ने 12वीं तक पढ़ाई की है. अनुराधा ने बताया कि उसने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से संदीप आचार्य के साथ शादी की है. दोनों की मुलाकात 2 साल पहले एक मेले में हुई थी. उसके बाद दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगा.
प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की, मां-बाप बोले- ‘एक को चुन लो…’, अंदाजा नहीं था इतना खतरनाक होगा अंजाम
अनुराधा ने सात अप्रैल को घर छोड़ दिया थाऐसा नहीं है कि उसने संदीप के बारे में अपने घर पर नहीं बताया था. उसने वह हर मुमकिन कोशिश की जो उसे करनी चाहिए थी. लेकिन कोई भी उसके प्यार को समझने के लिए तैयार नहीं था. बीते 1 साल से घर पर उसके रिश्ते की बात चल रही थी. उस लग गया था कि उसे किसी के भी साथ फेरे दिलवाए जा सकते हैं. इसलिए अनुराधा पिछले माह 7 अप्रैल को संदीप के साथ स्कॉर्पियो में बैठकर चूरू आ गई.
परिजनों ने अनुराधा की गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी हैचूरू आकर दोनों ने उसी दिन मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद दोनों मुंबई चले गए. वहां से दिल्ली आए. इस बीच परिवार वालों ने उसे और संदीप को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी. इससे वे घबरा गए. बाद में सुरक्षा की मांग को लेकर चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे. वहां पुलिस को दोनों ने अपनी प्रेम कहानी बताई और जान माल की सुरक्षा करने की गुहार की. अनुराधा ने बताया कि उसके चाचा और भाई दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. परिवार वालों ने पुलिस थाने में अनुराधा की गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
homerajasthan
‘मैं तेरे प्यार की दीवानी…’, जमाना क्यों नहीं समझ रहा यह कहानी? फिर भी…