Love Story। Honeymoon Plan। मेले में हुई मुलाकात, 3 साल तक चली लव स्टोरी, शादी होते ही हो गया बखेड़ा, बिगड़ गया हनीमून…

Last Updated:May 03, 2025, 09:38 IST
Churu News : प्यार के लिए कोई किस हद तक जा सकता है यह प्रेमी जोड़ों से पूछिए. प्यार की खातिर प्रेमी जोड़े अपना सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं. फिर चाहे वह परिवार हो या फिर समाज.पढ़ें प्यार के लिए संघर…और पढ़ें
पूनम और मनोज की लव मैरिज के बाद परिवार वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए.
हाइलाइट्स
पूनम और मनोज ने आर्य समाज में शादी की.परिवार ने हनीमून प्लान बिगाड़ा, जान से मारने की धमकी दी.पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिले.
चूरू. प्यार करने की कोई उम्र और सीमा नहीं होती है. प्यार कभी भी किसी से भी और कहीं भी हो जाता है. यह दीगर बात है कि कुछ जोड़ों का प्यार आसानी से अपना मुकाम पा लेता है तो कुछ को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है. अपने प्यार को हासिल करने के लिए प्रेमी जोड़े जान पर खेल जाते हैं. बावजूद इसके कई बार उन्हें मुक्कमल जहां नहीं मिलता. लेकिन फिर भी वे संघर्ष करना नहीं छोड़ते. प्यार की ऐसी ही एक कहानी फिर से सामने आई है. इस प्रेमी जोड़े ने शादी तो कर ली लेकिन परिवार वालों ने उनका हनीमून प्लान बिगाड़कर रखा दिया. शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून पर जा पाता उससे पहले परिवारवालों की तरफ से उन्हें जान से मार देने की धमकियां मिलने लगी है.
प्यार को पाने के लिए जद्दोजहद की यह कहानी भी चूरू जिले से सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़ा अपने प्यार को बचाने के लिए जी तोड़ संघर्ष कर रहा है. लेकिन प्यार की राह की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के रूपलीसर गांव की 19 साल की लड़की पूनम मेघवाल ने अपने से 10 साल बड़े इलेक्ट्रिशियन प्रेमी मनोज मेघवाल से लव मैरिज का ली. बस यहीं से उसके दुखों की गाड़ी सरपट दौड़ने लगी है.
प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की, मां-बाप बोले- ‘एक को चुन लो…’, अंदाजा नहीं था इतना खतरनाक होगा अंजाम
पहली ही मुलाकात में मनोज पूनम के दिल में समा गयापूनम ने बताया कि मनोज से उसकी जानकारी 3 साल पहले हुई थी. वह अपने परिवार के साथ मोमासर गांव में मेले में गई थी. वहां उसकी मुलाकात मनोज से हुई. पहली ही मुलाकात में मनोज उसके दिल में समा गया और वह उसकी हो गई. इस मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी. प्यार की गाड़ी आगे बढ़ी तो पूनम ने इस रिश्ते के बारे में अपने घर पर बताया. लेकिन घर वालों ने मना कर दिया. पूनम की प्रेम कहानी सामने आने के बाद परिवार वालों ने करीब एक महीने पहले गाजूसर गांव में उसका रिश्ता तय कर दिया.
पूनम ने थामा मनोज का हाथपूनम को यह मंजूर नहीं था. परिवार वाले उसकी जर्बदस्ती उसकी शादी वहीं करना चाहते थे. इसके चलते पूनम ने बड़ा कदम उठाते हुए 25 अप्रैल को अपना घर छोड़ दिया और बाहर आकर मनोज का हाथ थाम लिया. 28 अप्रैल को दोनों ने अजमेर जाकर आर्य समाज में शादी कर ली. पूनम ने बताया कि उनकी शादी के बारे में पता चलते ही अब परिवार के लोग दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वे चाहते हैं कि पुलिस उनको सुरक्षा प्रदान करे. इसी डिमांड को लेकर वे एसपी जाकर आए हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
homerajasthan
मेले में हुई मुलाकात, 3 साल चली लव स्टोरी, शादी तो हो गई पर बिगड़ गया हनीमून