Love Story : चार बच्चों की मां को भा गया पति का दोस्त, सबकुछ छोड़ प्रेमी का हाथ थामकर पहुंची पुलिस के पास
चूरू. चूरू जिले के राजगढ़ में 30 साल की एक महिला का अपने पति के दोस्त पर दिल आ गया. महिला के चार बच्चे हैं. महिला ने अपने पति और तीन बच्चों का छोड़कर अपने प्रेमी का हाथ थाम लिया है. एक बच्चे को वह अपने साथ ले गई. अब वह प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. महिला के प्रेमी का उसके घर पर आना जाना था. उसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल पड़ा. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है. महिला प्रेमी का हाथ थामने के बाद पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
राजगढ़ की रेखा ने बताया कि उसका पीहर हरियाणा का मोट लुहारी गांव है. करीब 14 साल पहले उसकी शादी राजगढ़ में हुई थी. उसने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन उसे पीटता है. अब वह अपनी मर्जी से राजगढ़ के ही 29 साल के अनिल के साथ लिव इन में रह रही है. उसने अपने पति का घर छोड़ दिया है. उसके तीन बच्चे पति के घर पर ही अपने दादा के पास हैं. एक बच्चे को लेकर वह अनिल के पास ले आई है.
रेखा 3 महीने से वह अपने पीहर में ही रह रही थीरेखा ने बताया कि अनिल उसके पति का दोस्त है. उसकी अनिल से जान पहचान को 3 साल हो गये हैं. अनिल उसके पति के साथ मजदूरी का काम करता था. इस वजह से अनिल का उनके घर आना जाना था. उसने बताया कि इस दौरान उसकी अनिल से मोबाइल पर बातें भी होने लगी थी. बकौल रेखा वह पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आ चुकी थी. इससे वह परेशान रहने लग गई थी. 3 महीने से वह अपने पीहर में ही रह रही थी.
पति और परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैंकरीब एक सप्ताह पहले वह अपने पति के पास राजगढ़ आई थी. लेकिन उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद वह अनिल के पास आ गई. वहां से फिर दोनों गुजरात के गांधीनगर चले गए. अब उसका पति और परिवार के लोग दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए वे सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर आए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:50 IST