love story of churu ba student and bus conductor know matter

Last Updated:April 08, 2025, 17:40 IST
कहते हैं कि प्यार में लोग ना तो उम्र देखने हैं और ना ही कद, ऐसा ही कुछ प्यार का मंजर चूरू में देखने को मिला. आइए जानते हैं कि इनकी प्यार की कहानी क्या है.X
धमकी मिली तों पहुंचे पुलिस के पास
हाइलाइट्स
बीए छात्रा ने बस कंडक्टर से प्यार किया.परिजनों ने रिश्ते को अस्वीकार किया.प्रेमी युगल ने एसपी से मदद मांगी.
चूरू:- कहते हैं कि जिसे सीमाओं में ना बांधा जा सके, वह प्यार होता है, फिर चाहे अंजाम जो भी हो. कुछ ऐसी ही कहानी सामने आयी राजस्थान के चूरू से, जहां बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट बस कंडक्टर को अपना दिल दे बैठी और 1 साल पहले शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला कब प्यार में बदल गया, पता ही नहीं चला.
दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने के बाद इस रिश्ते की जानकारी अपने घर पर दी. लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर दिया. फिर क्या था, दोनों ने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रची ऐसी साजिश कि अब ना सिर्फ परिजन, बल्कि गांव वाले भी हैरान हैं और प्रेमी युगल एसपी दफ्तर पहुंच गया.
बीए सेकंड ईयर की छात्राएसपी दफ्तर पहुंची बालरासर निवासी सुशीला ने लोकल 18 को बताया कि वह बीए सेकंड ईयर की छात्रा है. ऐसे में वह घर से शहर कॉलेज बस में आना -जाना करती थी. उसी बस में झाड़सर बड़ा निवासी 29 वर्षीय रामनिवास बस कंडक्टर था. एक साल पहले हुई बस में मुलाक़ात के बाद दोनों की दोस्ती हो गयी और फ़ोन पर दोनों बातें करने लग गए.
दोस्ती का सिलसिला प्यार मे बदलाएक साल पहले शुरू हुआ दोस्ती का सिलसिला प्यार मे बदल गया, तो दोनों ने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. लेकिन सुशीला के घर वाले ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया. दोनों ने घर वालों के खिलाफ जाकर एक-दूसरे के करीब आने का प्लान बनाया और चूरू कोर्ट पहुंच गए. यहां उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज तैयार करवा लिए.
सुशीला की उम्र जहां 18 साल 6 महीना है, तो वही रामनिवास की उम्र 29 साल है. सुशीला से उम्र में 10 साल बड़ा रामनिवास दसवीं पास है. एसपी दफ़्तर पहुंचे रामनिवास ने कहा कि अब सुशीला के परिजन उन्हें धमकी दे रहे हैं. ऐसे में दोनों एसपी दफ़्तर एसपी से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 08, 2025, 17:40 IST
homerajasthan
पहले बस में हुई अंखियां चार, फिर कंडक्टर को दिल दे बैठी BA स्टूडेंट