वेनेजुएला के प्रेसीडेंट मादुरो और सिलिया की लव स्टोरी, एक ने पति को छोड़ा तो दूसरे ने पत्नी, 20 साल लिव-इन

Last Updated:January 05, 2026, 18:20 IST
Love Story: वेनेजुएला के प्रेसीडेंट निकोलस मादुरो अमेरिका की जेल मे हैं. साथ में उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस भी. इन दोनों की लवस्टोरी भी गजब की है. दोनों पहले से शादीशुदा थे. पहली नजर में दोनों को शायद एक दूसरे से प्यार हो गया. निकोलस सुदर्शन व्यक्तित्व वाले और बोलने की कला के महारथी. तो सिलिया सुंदर और तेजतर्रार वकील. दोनों ने लंबे समय तक साथ में काम किया. फिर लिवइन के बाद शादी 
वेनेजुएला के प्रेसीडेंट निकोलस मादुरो फिलहाल न्यूयार्क की जेल में हैं. उनके साथ उनकी बीवी सिलिया फ्लोरेस भी न्यूयार्क की मेट्रोपॉलिटन जेल ब्रुकलिन में अलग सेल में बंद हैं. कहा जाता है वेनेजुएला में जितने ताकतवर मादुरो थे, सिलिया उससे कम नहीं थीं. फिर 3 जनवरी को आपरेशन करके अमेरिका ने दोनों को बंदी बनाया और एयरलिफ्ट करके न्यूर्याक ले आए. क्या आपको मालूम है कि मादुरो और सिलिया की लव स्टोरी भी गजब की है. दोनों पहले से शादीशुदा थे. जब प्यार हुआ तो दोनों ने अपने पहले पति और पत्नी को छोड़ दिया. लंबे समय तक लिव इन में रहे.

सिलिया को वेनेजुएला की राजनीति में किंग मेकर भी कहा जाता है. वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की कहानी केवल प्यार की नहीं, बल्कि सत्ता और साझा राजनीति की भी है. दोनों पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपने पुराने रिश्तों से नाता तोड़ लिया. अगर सिलिया ने अपने पहले पति को छोड़ा तो मादुरो ने पहली पत्नी को.

उनकी मुलाकात 1990 के दशक की शुरुआत में हुई. उस समय सिलिया फ्लोरेस एक निडर वकील थीं, जो 1992 के विफल तख्तापलट के बाद जेल में बंद ह्यूगो शावेज की कानूनी टीम का नेतृत्व कर रही थीं. निकोलस मादुरो एक बस ड्राइवर और यूनियन लीडर थे, जो शावेज की रिहाई के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे.
Add as Preferred Source on Google

कहा जाता है कि एक राजनीतिक बैठक के दौरान जब युवा मादुरो ने बोलना शुरू किया, तो सिलिया उनकी बुद्धिमत्ता से काफी प्रभावित हुईं. मादुरो ने भी एक बार मज़ाक में कहा था कि उन्होंने सिलिया को देखते ही आंख मारना शुरू कर दिया.

जब इनका प्रेम संबंध शुरू हुआ, तब दोनों ही अपनी-अपनी शादियों में थे. निकोलस मादुरो की शादी एड्रियाना गुएरा से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा है, जो अब वेनेजुएला में राजनीति में अहम पद पर भी है. वहीं सिलिया फ्लोरेस की शादी वाल्टर रामोन गैविडिया से हो चुकी थी. उनके तीन बेटे थे. सिलिया ने बेशक मादुरो से शादी कर ली लेकिन उन्होंने हमेशा अपने तीनों बेटों को सरकार में आगे बढ़ाया और फायदा दिलाया.

दोनों ने अपने पुराने जीवनसाथी से तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू की. एक साथ रहने लगे. हालांकि इन्होंने तुरंत शादी नहीं की, बल्कि करीब दो दशकों तक “लिव-इन” पार्टनर के रूप में रहे. मादुरो और सिलिया के बीच सत्ता का तालमेल इतना गहरा रहा है कि उन्होंने कई बार एक-दूसरे के पदों को बदला है. जब मादुरो विदेश मंत्री बने, तो सिलिया नेशनल असेंबली की अध्यक्ष बनीं.

2013 में ह्यूगो शावेज की मृत्यु के बाद जब निकोलस मादुरो राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने इसके कुछ ही महीनों बाद जुलाई 2013 में सिलिया फ्लोरेस से आधिकारिक तौर पर शादी कर ली. ये शादी बहुत निजी तरीके से हुई थी. मादुरो ने इसे एक संदेश के रूप में इस्तेमाल किया कि वे “पारिवारिक मूल्यों” में विश्वास रखते हैं.

सिलिया केवल मादुरो की पत्नी नहीं रहीं, बल्कि वे वेनेजुएला की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला भी थीं. मादुरो उन्हें प्यार से “सिलिता” बुलाते हैं. उन्हें अपनी “सबसे बड़ी सलाहकार” मानते हैं. सिलिया ने “फर्स्ट लेडी” जैसे पारंपरिक पद को ठुकरा कर खुद को “प्रिमवेरा कॉम्बैटिएंट” यानि पहली योद्धा कहलाना पसंद किया.

यह एक दिलचस्प सवाल है कि जो रिश्ता 1990 के दशक से चल रहा था, उसे आधिकारिक शादी में बदलने के लिए उन्होंने 20 साल का इंतज़ार क्यों किया और शावेज की मौत के तुरंत बाद ही ऐसा क्यों किया. ह्यूगो शावेज के शासनकाल के दौरान, पूरा ध्यान “बोलिवारियन क्रांति” और शावेज के व्यक्तित्व पर केंद्रित था. शावेज खुद को एक पिता तुल्य नेता के रूप में पेश करते थे. मादुरो और सिलिया, दोनों ही शावेज के वफादार सिपाही थे. उस समय उनके लिए अपनी निजी ज़िंदगी या शादी से ज़्यादा महत्वपूर्ण राजनीतिक वफादारी दिखाना था.

एक वजह ये भी थी कि दोनों पहले से शादीशुदा थे. सिलिया फ्लोरेस का अपने पहले पति से तलाक और मादुरो की अपनी पहली पत्नी से अलग होने की कानूनी प्रक्रियाएं लंबी चलीं. कैथोलिक बहुल देश होने के कारण वेनेजुएला में पारिवारिक मामलों को बहुत संजीदगी से लिया जाता है. वे किसी भी विवाद से बचकर अपनी छवि को “काम के प्रति समर्पित क्रांतिकारी” के रूप में बनाए रखना चाहते थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 16:28 IST
homeknowledge
वेनेजुएला के प्रेसीडेंट मादुरो और सिलिया की लव स्टोरी, किसने मारी थी आंख



