Love Story part 02 : महारानी गायत्री देवी ने लंदन में गुपचुप कर ली सगाई, गुस्साई मां ने कहा – नहीं हो सकती शादी
हाइलाइट्स
महारानी गायत्री देवी के साथ महाराजा मान सिंह प्रेम प्रस्ताव खास तरीके से किया
लंदन में दोनों का प्यार बढ़ने लगा, दोनों में बात खूब होने लगी, हालांकि ये दोनों के घरों में नहीं मालूम था
दोनों ने लंदन में ही सीक्रेट इंगेजमेंट कर ली लेकिन ये बात किसी को तब पता नहीं थी
महारानी गायत्री देवी दुनिया की सुंदर महिलाओं में थीं. उनकी खूबसूरती वाकई देखते बनती थी. एक अलग नूर उनकी पूरी शख्सियत में थी. उनका बचपन टॉम बॉय सरीखा था. जब वह 12 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार कोलकाता में उनके एस्टेट में आए जयपुर के युवा महाराजा मानसिंह द्वितीय को देखा. वह उनके प्यार में पड़ गईं. उनकी मां इंदिरा देवी इस प्यार के खिलाफ थीं. वह नहीं चाहती थीं कि ये रिश्ता आगे बढ़े. एक बार को ये लगा भी कि अब ये प्रेम कहानी खत्म हो चुकी है. फिर ये कैसे शुरू हुई.
गायत्री देवी ने अपनी शुरुआती पढाई लंदन के ग्लेनडोवेर प्रिपरेटरी स्कूल से की. फिर वह शांतिनिकेतन में पढ़ीं. इसके बाद स्विट्जरलैंड में भी पढ़ीं. शांति निकेतन में वह इंदिरा गांधी के साथ भी पढ़ीं. तभी दोनों के रिश्तों में ना जाने कौन सी कटुता आई जो जिंदगीभर बनी रही.
खुशवंत सिंह ने एक जगह ये ज़िक्र भी किया कि संसद में जब गायत्री देवी पहुंची थीं, तब उन्हें देखकर इंदिरा गांधी बेहद असहज ही नहीं बल्कि चिढ़ महसूस कर रही थीं. इसी का नतीजा था कि संसद में इंदिरा ने उन्हें इशारों में ‘शीशे की गुड़िया’ तक कहा. गायत्री देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये इंदिरा के भीतर बदले की भावना कह रही है.
आपके शहर से (जयपुर)

महारानी गायत्री देवी और जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय. दोनों की खूबसूरत जोड़ी देखते ही बनती थी. (फाइल फोटो)
किस तरह महाराजा ने प्रेम प्रस्ताव किया
खैर महाराजा मानसिंह द्वितीय ने गायत्री देवी के 16 साल होने का इंतजार किया कि तब वह उन्हें प्रोपोज करे. जब प्रोपोज किया तो खास तरह से किया. वो दोनों तब लंदन में थे. वह उनको हाइड पार्क में ले गए. वहां अपनी बेंटले कार के पीछे अपने प्रस्ताव को लिखकर टांग दिया. गायत्री ने उसे देखकर स्वीकृति में सिर हिलाया.
दोनों ने इंगेजमेंट रिंग तक खरीद ली
गायत्री को लगता था कि अब दोनों की सगाई और शादी में दिक्कत नहीं होनी चाहिए लेकिन दिक्कतें तो रास्ते में भरी पड़ी थीं. मां बिल्कुल इस शादी पर सहमत होने वाली नहीं थीं. वहीं गायत्री की जय से लगातार बातें होने लगी थीं. रोमांस बढ़ता जा रहा थीा. दोनों ने एक दूसरे के लिए इंगेजमेंट रिंग भी खरीद लीं. जब सच सामने आया तो हंगामा मच गया.

शादी के बाद की महारानी गायत्री देवी और महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय की एक तस्वीर. उस दौर में शायद ही कोई रॉयल कपल इतना खूबसूरत रहा होगा, जितना ये दोनों लगते थे. (फाइल फोटो)
गायत्री ने जानबूझकर इंगेजमेंट छिपाए रखी
उन दिनों गायत्री लंदन में रहते हुए मां को लिखना चाहती थी कि वह महाराजा से इंगेज हो गई है लेकिन डरती थी कि जैसे ही मां तो पता लगेगा तो बखेड़ा खड़ा हो जाएगा. लिहाजा उन्होंने इसे छिपाए रखा. उन्हें लग रहा था कि मां को उनकी फीलिंग का अंदाज होगा ही.
ये भी पढ़ें – Love Story Part 01 : 12 साल की उम्र में गायत्री शादीशुदा मानसिंह को दिल दे बैठीं लेकिन मां सख्त खिलाफ थीं
इधर महाराजा जय यानि मानसिंह ने राजमाता इंदिरा देवी को अपनी सीक्रेट इंगेजमेंट की बात बताई तो वह कंफ्यूज हो गईं. उन्होंने कहा कि गायत्री ने तो उन्हें कुछ नहीं बताया है. नतीजा हंगामेदार ही होना था, वैसा ही हुआ भी.
राजमाता ने तुरंत रिश्ते से इनकार कर दिया
राजामाता ने तुरंत रिश्ते से इनकार भी कर दिया. अब महाराजा के गुस्से का ठिकाना नहीं था. उन्होंने नाराजगी से भरा एक टेलीग्राम गायत्री को भेजकर पूछा कि उसने अपनी मां को क्यों नहीं कुछ भी बताया.

जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी (विकी कामंस)
मानसिंह को लगा कि लगता है लड़की ने अपना दिमाग बदल लिया, इसी वजह से अपना मुंह बंद रखा, मां को नहीं बताया. इसी बीच परेशान गायत्री ने दो डिस्पैच किए, एक महाराजा को माफी मांगते हुए और दूसरा अपनी मां को ये बताने के लिए वो मानसिंह से प्यार करती हैं और सगाई कर चुकी हैं. लेकिन इसके बाद भी मुश्किलें खत्म थोड़ी ही हुईं थीं. वो तो और आनी ही थीं. और आईं भी. खासे उतार-चढ़ाव आए किसी फिल्मी कहानी की तरह.
ये भी पढ़ें – जयपुर के वो महाराजा जिनके जन्म पर ऐसी शैंपेन बही कि उनका नाम ‘बबल्स’ हो गया
अब हर कोई जान गया कि दोनों इनवाल्व हैं
अब हर कोई जान गया था कि मानसिंह और गायत्री इनवाल्व हैं. दोनों एक दूसरे के साथ सगाई कर चुके हैं. राजा की दूसरी पत्नी उसी दौरान कोलकाता में अपने बच्चों के साथ थी. इस प्रकरण से जुड़े हर किसी की स्थिति अजीब हो गई. गायत्री और इंदिरा देवी को लग रहा था कि इसकी प्रतिक्रिया राजपरिवारों में क्या होगी. जटिलाएं अभी बाकी थीं.
दोनों राजपरिवारों में शादी का विरोध था
सीक्रेट सगाई की बात सामने आते ही दोनों राजपरिवारों में इसे लेकर तीखे रिएक्शन हुए. दोनों ही ओर से इस रिश्ते का विरोध होने लगा. हालांकि इन तनाव के हालात के बीच एक ऐसा हादसा हो गया, जिसने दोनों राज परिवारों को बुरी तरह सदमे में डाल दिया.
खासकर गायत्री देवी की तो नींद ही उड़ गई. उनका बुरा हाल हो गया. ना तो वह खाना खा रही थीं और सो पा रही थीं.
मानसिंह का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
खबर ये थी कि महाराजा मानसिंह द्वितीय का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट की क्रैश में मौत हो गई. मानसिंह की हालत काफी गंभीर थी. गायत्री की स्थिति खराब हो रही थी. वह अपने प्रेमी के पास अस्पताल जाना चाहती थीं, जिससे उसके पास जाकर खड़ी हो सकें, उसे देख सकें. इस नाजुक मौके पर उसके साथ रह पाएं लेकिन राजमाता इंदिरा देवी ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया. (जारी है) (इस लव स्टोरी में आगे क्या हुआ, पढ़ें कल यानि 20 अप्रैल को)
ये भी पढ़ें – वो दिग्गज नेता जो रात में प्रेमिका के साथ भागना चाहता था, ससुर ने पकड़ा, तब क्या हुआ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Love, Love Stories, Love Story, Rajasthan Royals, Royal wedding
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 10:36 IST