प्यार, भरोसा और फिर ठगी… तीन दूल्हों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस में खोले कई राज!

Last Updated:October 14, 2025, 21:04 IST
Sikar News: सीकर में शादी के नाम पर ठगी करने वाली काजल कुंतल को दातारामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. काजल ने तीन लोगों को ठगा, पुलिस पूछताछ जारी है. जांच में और खुलासे संभव हैं.
सीकर. शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. दातारामगढ़ थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही काजल कुंतल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला पिछले करीब एक साल से फरार थी और इस दौरान शादी के झांसे में लोगों को ठगने का सिलसिला जारी रखे हुए थी.
सूत्रों के मुताबिक काजल कुंतल ने अब तक तीन लोगों को शादी के नाम पर ठगा है. पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने उसे ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद काजल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने और कहां-कहां वारदातें की हैं. अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई अन्य ठगी की घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है.कैसे देती थी वारदात को अंजाम
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पहले लोगों का विश्वास जीतती थी, फिर शादी का झांसा देकर उनसे पैसों और लेन-देन के मामलों में धोखाधड़ी करती थी. यह मामला सीकर में चर्चा का विषय बना हुआ था क्योंकि आरोपी फरार होने के बावजूद लगातार ठगी की वारदातें कर रही थी. पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण मामला बन गया था.
पुलिस की जांच और जनता से अपीलपुलिस ने बताया कि काजल कुंतल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने पीड़ितों से भी संपर्क किया है ताकि ठगी की पूरी जानकारी जुटाई जा सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं और लोग भी इस महिला के जाल में फंसे तो नहीं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शादी या रिश्ता जैसी परिस्थितियों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले पूरी जानकारी अवश्य जुटाएं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि काजल कुंतल के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसके द्वारा की गई ठगी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 21:04 IST
homerajasthan
प्यार, भरोसा और फिर ठगी… तीन दूल्हों को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार!