Lover couple committed suicide in Sikar location sent to relatives before dying shocking incident rjsr

संदीप हुड्डा.
सीकर. सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में एक प्रेमी युगल (Love birds) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह प्रेमी जोड़ा 2 दिन पहले घर से निकला था. युवती शादीशुदा थी और अपनी मौसी के पास गई थी. युवती का प्रेमी उसी गांव का रहने वाला था. सुसाइड (Suicide) करने से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से लोकेशन भेजी. उसके बाद दोनों फांसी के फंदे पर झूल गये. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
फतेहपुर सदर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि युवक और युवती जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके के रहने वाले थे. आत्महत्या की वारदात शनिवार को हुई थी. युवक की शिनाख्त मनोहरपुर इलाके के लोकेश मीणा के रूप में हुई है. युवक के गांव में युवती की मौसी का घर है. वहीं पर दोनों की जान पहचान हुई थी. शादी के बाद भी युवती प्रेमी से मिलने वहां पर गई थी और दोनों घर से निकल गए थे.
खेजड़ी के पेड़ से लटके थे दोनों के शव
उसके बाद दोनों ने शनिवार को फतेहपुर सदर थाना इलाके में सालासर रोड पर एक खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने अपने परिजनों को मोबाइल से लोकेशन भेजी. परिजनों को जब उसकी लोकेशन मिली तो वे उसे ढूंढते हुये खेत में पहुंचे. वहां दोनों के शव खेजड़ी के पेड़ से लटके मिले. खेजड़ी के नीचे ही उनकी बाइक पड़ी हुई थी.
पुलिस जुटी है पूरे मामले की जांच में
इस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को वहां से उतरवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में रविवार को सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि घर से गायब होने के बाद यह प्रेमी जोड़ा दो दिन कहां रहा था.
प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड करने की घटनायें तेजी से बढ़ रही है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान गत तीन चार साल से आत्महत्या की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है।. अब प्रदेश में आये दिन काफी संख्या में सुसाइड केस सामने आने लगे हैं. वहीं इनमें प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों की संख्या ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिला तो सुसाइड कैपिटल बनता जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sikar news