प्रेमी जोड़े ने की लव मैरिज, भड़के पंचों ने पूरे गांव को सुना दी सजा, कर डाला 150 परिवारों का हुक्का पानी बंद

Last Updated:April 10, 2025, 14:54 IST
भीनमाल मे युवक युवती के प्रेम विवाह से नाराज मेघवाल समाज के पंचों ने युवक के पुश्तेनी गांव नासोली मे 150 परिवारों के 700 लोगों को समाज से किया बहिष्कृत, नजदीकी रिश्तेदार भी मिन्नते करते हुए कहते हैं कि कृपया आप…और पढ़ें
पंचों ने लव मैरिज करने वाले युवक के परिवार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया.
हाइलाइट्स
प्रेम विवाह से नाराज पंचों ने 150 परिवारों का बहिष्कार किया.नासोली गांव के 700 लोग समाज से बहिष्कृत किए गए.प्रेम विवाह करने वाले परिवार पर 12 लाख का जुर्माना लगाया.
रेवाशंकर रावल.
जालोर. जालोर जिले के भीनमाल में एक युवक और युवती के प्रेम विवाह से समाज के पंच इतने नाराज हो गए कि उन्होंने युवक के परिवार समेत गांव के 150 परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर दिया और उनका हुक्का पानी बंद कर दिया. पंचों का कहना है कि युवक-युवती के प्रेम विवाह की सजा पूरे गांव को मिलेगी. पिछले 3 महीनों से नासोली गांव में मेघवाल समाज के 700 लोगों को रिश्तेदारी, शादियों और शोक सभाओं में जाने से रोका जा रहा है.
गांव की चनका देवी ने बताया कि हमें अपनी बहन-बेटियों के घर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. ना ही हमारी बेटियों को अपने पीहर आने दिया जा रहा है. पंचों ने प्रेम विवाह करने वाले परिवार पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया है. जब तक यह जुर्माना नहीं भरा जाता तब तक नासोली गांव के 150 परिवारों के 700 सदस्यों का बहिष्कार जारी रहेगा. पंचों का फरमान है कि जो भी व्यक्ति इन परिवारों के साथ संपर्क रखेगा या उनके घर जाएगा उसे भी समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा.
पंचों ने एसपी के सामने दावा किया कि किसी को परेशाान नहीं किया जा रहाइस डर की वजह से नजदीकी रिश्तेदार भी फोन करके मिन्नतें करते हैं कि आप हमारे घर मत आना नहीं तो पंचों का कहर हम पर भी टूट पड़ेगा. पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. लेकिन आरोपी जातीय पंच पुलिस अधीक्षक जालोर के सामने पेश हुए और कहा कि उन्होंने किसी भी परिवार को समाज से बहिष्कृत नहीं किया है.
बिना अपराध के 700 बहिष्कृत लोग रोजाना तिल-तिल मर रहे हैंन्यूज़ 18 की टीम ने नासोली गांव पहुंचकर हकीकत जानने की कोशिश की तो उसमें साफ हो गया कि सामाजिक पंचायत की ओर से पुलिस अधीक्षक के सामने किया गया दावा झूठा है. नासोली गांव के सैकड़ों लोगों को समाज से बहिष्कृत कर पंचों की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है. बहिष्कृत परिवारों ने बताया कि समाज में आयोजित होने वाली किसी भी शोक सभा में प्रत्येक परिवार की तरफ से दस रुपये शोकाकुल परिवार को देने का रिवाज है वो भी हमसे नहीं लिए जा रहे हैं. यहां बिना अपराध के 700 बहिष्कृत लोग रोजाना तिल-तिल मर रहे हैं.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 14:42 IST
homerajasthan
प्रेमी जोड़े ने की लव मैरिज, भड़के पंचों ने पूरे गांव को सुना दी ये खौफनाक सजा