प्रेमी ने की बेवफाई, प्रेग्नेंट प्रेमिका ने उठाया बड़ा कदम, मैसेज लिखकर छोड़ा- ‘मुझे उसके घर पर ही जलाना’

Last Updated:February 28, 2025, 07:53 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर एक नाबालिग प्रेमिका ने अपनी जान दे दी. उसने खुद को प्रेग्नेंट बताया है. उसने अपने सुसाइड नोट में इच्छा जताई है कि उसे उसके प्रेमी के घर पर ही जला…और पढ़ें
लड़की ने लिखा कि मैंने अपनी इज्जत खराब कर दी. सोचा नहीं था कि वो ऐसा करेगा.
हाइलाइट्स
प्रेमी की बेवफाई से आहत नाबालिग ने सुसाइड किया.सुसाइड नोट में प्रेमी के घर पर जलाने की इच्छा जताई.पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
डूंगरपुर. प्यार अंधा होता है. वह कोई भी सरहद नहीं मानता. फिर चाहे परिणाम प्यार भरी जिदंगी हो या खौफनाक मौत. डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना इलाके में प्यार की ऐसी ही एक दर्दभरी दास्तां सामने आई है. यहां 14 साल की प्रेग्नेंट नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. लड़की का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें उसने खुद को प्रेग्नेंट बताया है. लड़की ने प्रेमी के बात नहीं करने से यह कदम उठाने की बात लिखी है. इसके साथ ही लिखा है उसे उसके प्रेमी के घर पर ही जलाना.
धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि इस संबंध में मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है. उसने बातया कि वह और उसकी पत्नी अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. उनके 3 बेटियां और एक बेटा घर पर ही माता-पिता के साथ रहते हैं. बुधवार शाम को उसकी एक बेटी ने फोन कर बताया कि बहन घर में घुसी हुई है. लेकिन दरवाजा नहीं खोल रही है. इस पर दोनों पति-पत्नी गुरुवार सुबह अपने घर आए.
साड़ी से फंदा लगाकर दी जानवहां आकर देखा तो उनकी 14 साल की बेटी का शव पड़ा था. उसके गले में फांसी के फंदे के निशान थे. खाट पर साड़ी पड़ी हुई थी. उसी साड़ी से उसने फांसी लगाई थी. लड़की के पास सुसाइड नोट भी मिला है. घटना की सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. पुलिस पूरे मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
मम्मी पापा मुझे माफ कर देनालड़की ने सुसाइड नोट में लिखा था उसे उसके प्रेमी के घर पर ही जलाना. इस सुसाइड नोट में लड़की ने सबसे ऊपर अंग्रेजी में “मिस यू मॉम डेड” लिखा है. इसके बाद लिखा, “मम्मी पापा मुझे माफ कर देना. मैंने अपनी इज्जत खराब कर दी. मैंने सोचा नहीं था कि वो ऐसा करेगा. मैं प्रेग्नेंट हूं और वो मुझसे बात भी नहीं करना चाहता तो मैं कहां जाऊं इस बच्चे को लेकर”.
“मिस यू मेरी जान राजू”लड़की ने आगे लिखा कि “अब कोई उम्मीद मत रखना मुझसे. मेरी लाश उसके घर ही रखना. उसे पता तो चले कि एक लड़की की इज्जत खराब करने से क्या होता है. मेरी लाश उसके घर ही जलाना. आपकी प्यारी बेटी…. मुझसे वादा करो मम्मी पापा”. इसी पेज के दूसरी तरफ अंग्रेजी में “मिस यू मेरी जान राजू” लिखा है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 07:53 IST
homerajasthan
प्रेमी ने की बेवफाई, प्रेग्नेंट प्रेमिका ने उठाया बड़ा कदम, जताई ये इच्छा