Lover raped and murdered girlfriend horrible incident in dungarpur shocking love story dead body hanged rjsr
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से रेप कर उसकी हत्या (Rape and Murder) कर डाली. आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के शव को पेड़ से लटका दिया. उसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो प्रेमिका के मुंह पर पत्थरों से चार-पांच वार किये. उसके बाद वहां से फरार हो गया. आरोपी प्रेमिका की सगाई कहीं और हो जाने से नाराज था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी प्रेमी का गिरफ्तार कर लिया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. प्रेम कहानी का इतना बुरा अंत देखकर ग्रामीण सकते में हैं.
डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वारदात जिले के सागवाड़ा थाना इलाके में 2 जनवरी को हुई थी. सागवाड़ा के आड़ीवाट गांव के पास एक युवती की हत्या की कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का 20 घंटे में खुलासा कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी. हत्या से पहले आरोपी ने अपनी प्रेमिका से रेप किया था. दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर खुद के मफलर से उसे पेड़ से लटका दिया था. उसके बार युवती के सिर पत्थरों से भी वार किये थे.
मफलर से जुड़ती गई कड़ी से कड़ी
एसपी जोशी ने बताया की युवती का शव जिस मफलर से लटका हुआ मिला था उसकी छानबीन शुरू की गई. जांच में सामने आया कि वह मफलर जेठाना फला चौकी इलाके के फला मुकेश ननोमा है. इस पर पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करना कबूल किया. इस पर पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.
2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था
पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया की युवती के साथ उसका पिछले 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका की की सगाई कहीं और हो गई थी. यह मुकेश को नागवार गुजरा और उसने प्रेमिका की हत्या करने की योजना बनाई. इसके तहत उसने अपनी प्रेमिका को 2 जनवरी को घर बुलवाकर उसे एक सुनसान जगह पर ले गया.
सिर पर पत्थर से चार से 5 बार वार किये
वहां पर उसने पहले प्रेमिका से रेप दुष्कर्म किया और उसके सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. बाद में अपने मफलर से फंदा बनाकर उसे पेड़ से लटका दिया. प्रेमिका जिंदा नहीं रह जाए इसलिये उसके सिर पर पत्थर से चार से 5 बार और हमला किया. बाद में वह मौके से फरार हो गया. एसपी जोशी ने बताया की गिरफ्तार प्रेमी से पुलिस और गहनता से पूछताछ कर रही है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update, Rape and Murder