कम ब्याज वाली एफडी हुई पुरानी, अब सेफ्टी के साथ मिल रहा भारी रिटर्न, पहुंच जाएं इन 2 बैंकों के पास – Sbi and axis bank hikes fixed deposit rates now offering upto 7 50 interest on different tenures check new offer

हाइलाइट्स
एफडी को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है.इसमें रिटर्न अमूमन कम ही देखने को मिलता है.बैंकों ने अब एफडी पर अच्छा रिटर्न देना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली. एफडी को हमेशा से कम ब्याज और बेहतर सुरक्षा वाला निवेश विकल्प समझा जाता रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बैंकों ने अब एफडी पर भी जबरदस्त रिटर्न देना शुरू कर दिया है. आरबीआई द्वारा बढ़ाई रेपो रेट का असर एफडी की ब्याज दरों पर भी होता दिख रहा है. देश के 2 बड़े बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. ब्याज दरों में वृद्धि करने वाले बैंक एसबीआई और एक्सिस बैंक हैं.
अब एसबीआई अधिकतम 7.50 फीसदी और एक्सिस बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आइए जानते हैं कि दोनों बैंक किस अवधि के लिए एफडी पर कितना रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. गौरतलब है कि यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से नीचे की एफडी के लिए हैं
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 12:43 IST