LPG distributors in jaipur start E-KYC for subsidy | सब्सिडी की चाह- गैस एजेंसियों पर ई-केवाईसी के लिए उमड़ी भीड़, 31 दिसंबर अंतिम तारीख

जयपुरPublished: Dec 21, 2023 10:55:23 pm
E-KYC For Gas Subsidy : जयपुर। केन्द्र सरकार जल्दी ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। इससे पहले राज्य के 1 करोड़ 80 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं का 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी (सत्यापन) का कार्य तेजी से चल रहा है। जयपुर जिले में लगभग 10 लाख उपभोक्ता है।
E-KYC For Gas Subsidy
E-KYC For Gas Subsidy : जयपुर। केन्द्र सरकार जल्दी ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। इससे पहले राज्य के 1 करोड़ 80 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं का 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी (सत्यापन) का कार्य तेजी से चल रहा है। जयपुर जिले में लगभग 10 लाख उपभोक्ता है। शहर में गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी किया जा रहा है, जिससे सब्सिडी जारी करने से पहले मौजूदा उपभोक्ताओं की सही संख्या का आकलन हो सके। गुरुवार को शहर की गैस एजेंसियों पर ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की कतारें लगी रहीं।