LSD 2: ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के टीजर में दिखीं उर्फी जावेद, बोल्डनेस की सारी हदें पार | Love Sex Aur Dhokha 2 teaser release Urfi Javed crossed all limits of boldness

फिल्म LSD 2 कब होगी रिलीज
‘लव सेक्स और धोखा 2’ 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक रियलिटी शो की थीम पर आधारित है, जिसमें कंटेस्टेंट्स शो को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में स्टिंग ऑपरेशन, ऑनर किलिंग और एमएमएस स्कैंडल के इर्द-गिर्द की कहानी बताई गई थी। इस बार यह इंटरनेट के दौर में प्यार के दिलचस्प सब्जेक्ट पर आधारित है। ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ द्वारा प्रस्तुत, ‘लव सेक्स और धोखा 2’ एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है।
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने ‘चुनाव’ से ठीक पहले PM Modi को लेकर किया क्रिप्टिक पोस्ट, पत्नी जया बच्चन हैं सपा की स्टार प्रचारक
उर्फी जावेद ने बोल्डनेस की सारी हदें पार
टीजर में अनु मलिक और तुषार कपूर को एक रियलिटी शो के जज के तौर पर दिखाया गया है और होस्ट के रूप में मौनी रॉय नजर आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।