गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: नए साल में सर्राफा बाजार धड़ाम! चांदी ₹4000 तक टूटी, सोना भी गिरा, खरीदारों की बल्ले-बल्ले

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी रिकॉर्ड तेजी तो कभी अचानक गिरावट ने सर्राफा बाजार में असमंजस की स्थिति बना दी है. नए साल की शुरूआत यानी गुरुवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे कारोबारियों और ग्राहकों दोनों को कुछ हद तक राहत मिली है. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को चांदी की कीमतों में ₹4000 प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई.
शुद्ध चांदी का भाव घटकर ₹2,25,550 प्रति किलो पर पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹2,24,300 प्रति किलो रही. इसी तरह सोने की कीमतों में भी ₹2000 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव ₹1,35,000 प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि जेवराती सोना ₹1,27,000 प्रति 10 ग्राम रही. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,22,450 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इन सभी दरों पर 3 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय रहेगी.
कीमत में गिरावट से बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद
लगातार बढ़ते दामों से जहां एक ओर ग्राहक खरीदारी से दूरी बना रहे थे, वहीं दूसरी ओर सर्राफा व्यापारी भी सुस्ती से जूझ रहे थे. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन का कहना है कि हाल के दिनों में चांदी और सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं, जिससे बाजार में मांग कमजोर हो गई थी. अब कीमतों में आई इस गिरावट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार में दोबारा रौनक लौट सकती है. खासकर शादी-विवाह और निवेश के लिहाज से से फायदेमंद साबित हो सकती है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में गुरुवार को लगभग एक जैसे भाव देखने को मिले. जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध चांदी ₹2,25,550 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,35,000 प्रति 10 ग्राम रहा. जोधपुर और उदयपुर में भी चांदी और सोने के दाम लगभग समान स्तर पर दर्ज किए गए. विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की स्थिति और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ता है. फिलहाल गिरावट के इस दौर को ग्राहकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका माना जा रहा है. आने वाले दिनों में कीमतें किस दिशा में जाएंगी, यह वैश्विक संकेतों और मांग पर निर्भर करेगा.



