LSG vs GT: राशिद और नूर अहमद ने कर दिया अपना काम, अब गुजरात के पास इतिहास रचने का मौका | ipl 2024 lsg vs gt match 21st score updates rashid khan noor ahmed mar

टाइटंस के पास इतिहास रचने का मौका आपको बता दें कि इस मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेज पंजाब किंग्स के नाम है। पिछले सीजन पंजाब ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में अगर आज गुजरात की टीम 164 रन बना लेती है तो वह इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड बना लेगी। हालांकि लखनऊ के पास जो तूफानी गेंदबाजी आक्रमण है, उसके सामने यह लक्ष्य आसान नहीं लगता है।
मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्विंटन डिकॉक ने राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की लेकिन वह 6 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिकल को भी उमेश यादव ने 7 रन पर चलता किया। राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम को 90 के पार पहुंचाया लेकिन 91 के स्कोर पर वह खुद आउट हो गए।
नूर अहमद ने 4 ओवर में दिए सिर्फ 22 रन इसके बाद निकोलस पूरन के साथ मिलकर स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और आयूष बदोनी ने ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को 163 तक पहुंचा दिया। गुजरात टाइटंस के लिए उमेश यादव ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो दर्शन नालकांडे ने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। राशिद खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो नूर अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 22 पन खर्च किए।