LSG vs PBKS: डी कॉक, पूरन और पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, लखनऊ ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य | Quinton de Kock fifty Krunal Pandya and Nicholas Pooran helped Lucknow Super Giants gave 200 runs target to Punjab Kings in IPL 2024

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक लगाया। क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद पर दो सिक्स और पांच चौके की मदद से 54 रन बनाए। वहीं पूरन अर्धशतक से चूक गए और 21 गेंद पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में पूरन ने तीन चौके और तीन सिक्स लगाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने अंत में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 22 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से लखनऊ का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया। पंड्या ने अपनी पारी में चार चौके और दो सिक्स लगाए।
इनके अलावा केएल राहुल ने 9 गेंद पर 15, मार्कस स्टोइनिस ने 12 गेंद पर 19, देवदत्त पडिक्कल ने छह गेंद पर 9 और आयुष बडोनी ने 10 गेंद पर 8 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स के लिए ऑलराउंडर सैम करन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। करन ने चार ओवर में मात्र 26 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दो, कैगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने एक – एक विकेट झटके।