LSG vs PBKS: सारी हीरोगिरी निकल गई, BCCI ने ठोका मोटा फाइन, विकेट लेने के बाद की थी गंदी हरकत

Last Updated:April 02, 2025, 09:20 IST
LSG vs PBKS IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर आचार संहिता उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है.
दिग्वेश सिंह राठी का आपत्तिजनक सेलिब्रेशन
हाइलाइट्स
दिग्वेश सिंह राठी पर चला बीसीसीआई का चाबुकआपत्तिजनक सेलिब्रेशन पर ठोका गया भारी जुर्मानामैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 1 अप्रैल की रात हुए मैच के दौरान एग्रेशन दिखाना एक युवा प्लेयर को भारी पड़ गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर मोटा फाइन ठोका है. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद एनिमेटेड नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
दिग्वेश सिंह ने आखिर क्या किया?पूरी घटना पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर की है. आखिरी गेंद पर दिग्वेश सिंह राठी ने प्रियांश आर्य को शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिना फुट वर्क के पुल शॉट खेलना चाहा और बल्ले के ऊपरी किनारे से गेंद लगकर हवा में गई, जिसे शार्दुल ठाकुर ने मिड ऑन से दौड़ते हुए कैच लपका.
#DigveshRathi provides the breakthrough as #PriyanshArya heads back!
P.S: Don’t miss the celebration at the end! 👀✍🏻
Watch LIVE action of #LSGvPBKS ➡ https://t.co/GLxHRDQajv#IPLOnJiostar | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/TAhHDtXX8n
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025