Sports

lsg vs rr: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड

नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (Lucknow Supergiants vs Rajasthan Royals) की टीम आज 19 अप्रैल को दूसरे मैच में आमने सामने होगी. यह मैच शाम 7.30 बज से खेला जाएगा. लखनऊ का रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाफ काफी खराब रहा है. इतना खराब कि किसी को भी शर्म आ जाएगी. आइए जानते हैं इनके बीच का हेड टू हेड टू रिकॉर्ड, साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग पर भी नजर डालते हैं.

एलएसजी और आरआर ने आईपीएल में 5 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इन 5 मैचों में से एलएसजी ने 1 जीता है जबकि आरआर ने 4 बार जीत हासिल की है. लखनऊ के लिए यह आंकड़े खराब हैं. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी. आरआर बनाम एलएसजी मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा.

ऑक्शन में RCB, SRH, CSK, DC कर रही थी मारामारी… अचानक बेंगलुरु ने लगाई भारी भरकम बिड, अब पछता रहे होंगे!

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, शिम्रोन हेटमायर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नितीश राणा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुणाल सिंह राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj