LTV become new ray of hope for refugees came to India

Last Updated:May 02, 2025, 18:22 IST
पहले करगिल, उरी, पुलवामा और अब पहलगाम के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों की समाप्ति के हालातों में भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सैकड़ों पाकिस्तान शरणार्थियों के परिवारों के लिए यह वीजा भारत में सुकून से रहने …और पढ़ेंX
वीजा बढाने के लिए कर सकते है आवेदन
हाइलाइट्स
लॉन्ग टर्म वीजा से पाक शरणार्थियों को राहत मिली.बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में सबसे अधिक आवेदन.LTV वीजा से भारत में सुकून से रह सकते हैं.
बाड़मेर:- साल 1947 में एक जमीन को दो रंगों में बांटने के बाद सरहद के उस पार अल्पसंख्यक का दर्जा पाने वाले हिंदू परिवारों के लिए लॉन्ग टर्म वीजा राहत का सबब बना हुआ है. सरहद के उस पार हालातों के नासाज़ होने के बावजूद लोगों के लिए भारत सरकार का लॉन्ग टर्म वीजा कई परिवारों के लिए जिंदगी का आधार बना हुआ है.
भारत में सुकून से रहने का आधारपहले करगिल, उरी, पुलवामा और अब पहलगाम के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों की समाप्ति के हालातों में भी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में सैकड़ों पाकिस्तान शरणार्थियों के परिवारों के लिए यह वीजा भारत में सुकून से रहने का आधार बना हुआ है. लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति अब यहीं रह सकेंगे. ऐसे में पाक विस्थापितों के लिए यह सबसे बड़ा जीने का आधार बना हुआ है.
बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में हुए सर्वाधिक आवेदनपाक विस्थापित संघ बाड़मेर जिलाध्यक्ष नरपतसिंह धारा के मुताबिक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में सबसे ज्यादा एलटीवी के लिए आवेदन किए गए है. बाड़मेर में करीब 53 व्यक्तियों द्वारा लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किए गए हैं. जबकि सबसे अधिक जोधपुर में आवेदन आए हैं. लॉन्ग टर्म वीजा में ऐसे लोग हैं, जो पाकिस्तान की प्रताड़नाओं से परेशान होकर भारत आकर नई जिंदगी बसाना चाहते हैं.
क्या होता है LTV Visa?LTV यानी लॉन्ग टर्म वीजा भारत सरकार कुछ विशेष देशों के नागरिकों को देती है, जो भारत में लंबे समय तक रहना चाहते हैं. मुख्य रूप से यह वीजा तीन देशों के अल्पसंख्यक समुदायों को दिया जाता है: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश. LTV वीजा के जरिए लोग भारत में लंबे समय तक रह सकते हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
सरहद पार से भारत आए शरणार्थियों का कवच बना LTV, नही जाना पड़ेगा पाकिस्तान