Lucknow Super Giants spent over 8 crore for Josh Inglis: आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने जोश इंग्लिस को सिर्फ 4 मैच के लिए 8.60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

Last Updated:December 17, 2025, 06:16 IST
Josh Inglis IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने एक ऐसी बिडिंग की, जिस पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल लखनऊ की टीम ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को सिर्फ चार मैचों के लिए खरीदा है. ऐसे में उन्हें हर एक मैच के लिए 2 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी.
जोश इंग्लिस को लखनऊ ने 8.60 करोड़ में खरीदा
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन पूरा हो गया. इस मिनी ऑक्शन में सभी टीमों ने जमकर पैसे खर्च किए. कुछ ने टीमों ने होशियारी से बिडिंग की तो कुछ के फैसले पर अब सवाल उठ रहे हैं. ऐसा ही कुछ लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने किया है. लखनऊ की टीम ऑक्शन में 22.95 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी. टीम को अपने 6 स्लॉट के लिए बोली लगानी थी, जिसमें 4 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए था.
शुरुआत में लखनऊ ने बहुत ही समझदारी के साथ बिडिंग की और कम पैसों में कुछ अच्छे प्लेयर खरीदे, लेकिन आखिर में टीम से शायद के एक ब्लंडर हो गया. दरअसल लखनऊ की टीम ने अपने स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को शामिल किया. इंग्लिस के लिए लखनऊ टीम ने 8.60 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. ऐसा नहीं है कि इंग्लिस अच्छे प्लेयर नहीं हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिर्फ 4 मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेगा.
एक मैच के लिए जोश इंग्लिस को कितने रुपए मिलेंगे?
जोश इंग्लिस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में अब जोश इंग्लिस को हर एक मैच के लिए लखनऊ को 2 करोड़ 15 लाख देने होंगे. क्योंकि ये उनका टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट है. ऐसे में सिर्फ 4 मैच के लिए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मोटी रमक मिलने वाली है. जोस इंग्लिस पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए खूब प्रभावित किया था.
क्या है आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट का नियम
बता दें कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पहले से ही अपनी उपलब्धता के बारे में बता देता है कि वह कितने मैचों के लिए टीम के साथ रहेगा और फिर उसे ऑक्शन में कोई खरीदता है तो उसे पूरा पैसा मिलता है. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है और अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहता है, भले ही उसे प्लेइंग इलेवन में मौका न मिले तो भी उसे पूरा कॉन्ट्रैक्ट अमाउंट मिलता है.
कब कटता है खिलाड़ी का पैसा
एक सवाल ये भी है कि अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेलता है तो क्या उसके पैसे कटते हैं. नियम के मुताबिक ऐसा तब होता है जब कोई खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट में देर से जुड़ता है या बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो जाता है. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करता पाया जाता है तो फिर ऐसी स्थिति में उसके पैसे काटे जाते हैं.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 06:16 IST
homecricket
4 मैच के लिए लखनऊ ने लुटाए 8.60 करोड़, ऋषभ पंत की टीम से हुआ ब्लंडर



