Rajasthan
लूणी की महिला कलाकार ने सिर्फ सूती धागों से बनाई पीएम मोदी की अनोखी तस्वीर!

Jodhpur News: लूणी के सरचा गांव की कलाकार गीतादेवी ने तीन महीने की मेहनत से सूती धागों से पीएम मोदी की पांच फीट लंबी और चार फीट चौड़ी अनोखी तस्वीर बनाई. यह कलाकृति हाथ से बुनाई के जरिए तैयार की गई है और ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. उनकी इच्छा है कि यह तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की जाए.