Entertainment

लव सिन्हा ने बहन सोनाक्षी के ससुर पर किया ट्वीट वार! फिर कर डाला डिलीट, सफाई में कहीं ये बात, मचा हड़कंप

नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल ने 7 साल के लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद फैसला किया. इस शादी के बाद कुछ लोगों ने इसे ‘लव-जेहाद’ का नाम देकर कपल को ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा को भी घेरे में लेने की कोशिश की. शादी के बाद हालांकि शॉटगन ने साफ किया कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है. लेकिन, एक्ट्रेस के भाई लव सिन्हा का जो बयान दिया, उसने ये साफ कर दिया कि वह इस शादी से खुश नहीं है.

लव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी में न जाने की बात कबूल और सोनाक्षी के ससुर पर एक ट्वीट किया. ट्वीट ने सुर्खियां बटौरी तो अब शत्रुघ्न सिन्हा के लाडले ने ट्वीट को डिलीट करते हुए ऐसी बात कह डाली, जो अब सुर्खियों में हैं.

ट्वीट में क्या था?शत्रुघ्न सिन्हा के समधी और सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी को लेकर एक्टर ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘लोग उसके फैमिली बिजनेस पर कई मनघड़ंत कहानियां बना रहे हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान उस ग्रे एरिया पर गया ही नहीं, जिसमें दूल्हे के पिता की एक राजनेता से नजदीकियां हैं. जिन पर चल रही ईडी की जांच ‘वॉशिंग मशीन’ में कहीं धुल चुकी है. ना ही किसी को दूल्हे कि पिता की दुबई में रहने की भनक थी.’

लव सिन्हा ने ट्वीट किया डिलीटलव सिन्हा ने बिना जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी का नाम लिए किया. इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक ट्वीट और किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बहन का शादी में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि मामला बढ़ा को लव सिन्हा ने सोनाक्षी के ससुर यानी इकबाल रत्नासी के खिलाफ किया ट्वीट डिलीट कर दिया और ट्वीट कर सफाई भी दी.

Luv Sinha, Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding, Shatrughan Sinha, luv sinha, luv, sonakshi sinha, sonakshi sinha news, zaheer iqbal news, shatrughan sinha, sonakshi sinha wedding, zaheer iqbal, zaheer sonakshi, love zihad, sonakshi sinha brother, sonakshi sinha zaheer iqbal, sonakshi luv feud, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, लव सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा,
ये ट्वीट लव ने किया था.

सफाई में क्या बोले लव सिन्हा?सफाई में लव ने ट्वीट कर लिखा- ‘जिस स्टेटमेंट को गलत तरीके से मैंने बताया वो मेरा बयान नहीं है. एक सीनियर जर्नलिस्ट है. अब मामला बंद हो चुका है और मैं इस पर आगे कोई कमेंट नहीं करूंगा’. मामला सुलझने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत सिद्धांतों पर अपना ध्यान केंद्रित करने और आगे की अटकलों से बचने की पुष्टि की है.

Luv Sinha, Luv Sinha delete controversial tweet, Luv Sinha takes u turn on iqbal ratansi tweet, shatrughan sinha samadhi iqbal ratansi, iqbal ratansi, zaheer iqbal, who is iqbal ratansi, why Luv Sinha deleted tweet, shatrughan sinha samadhi iqbal ratansi, shatrughan sinha News, Sonakshi Sinha, zaheer iqbal, Sonakshi Sinha and zaheer iqbal, लव सिन्हा, लव सिन्हा ने ट्वीट किया डिलीट, जहीर इकबाल, जहीर इकबाल के पापा लव सिन्हा ने किया ट्वीट
लव सिन्हा ने ट्वीट कर दी सफाई.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अस्पताल से लौटकर फिर की बेटी की बातआपको बता दें, अस्पताल से घर लौटकर आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर अपनी बेटी सोनाक्षी की जहीर इकबाल संग शादी को लेकर बात की है. उन्होंने फिर कहा, ‘वो बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी की शादी हो गई. सब अच्छे से हो गया. भगवान का शुक्र है कि मेरी बेटी अब शादीशुदा जिंदगी में खुश है. जो लोग खुश नहीं हैं, उनके लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है.’

Tags: Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj