हाई स्पीड पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, अचानक तेज धमाके के साथ ब्रस्ट हुआ टायर, पास जाकर देखा तो लोग रह गए हैरान

Last Updated:March 21, 2025, 15:53 IST
Ajmer News: अजमेर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तेज स्पीड से लग्जरी कार को दौड़ा रहे तस्करों की जान एक हादसे के कारण सांसत में आ गई. उनकी कार का अचानक टायर फट गया. इससे तस्कर घबरा गए और वहां कार …और पढ़ें
कार से लाखों रुपये का डोडा चूरा बरामद हुआ है.
हाइलाइट्स
अजमेर में तस्करों की कार का टायर फटा.कार से 182 किलो डोडा पोस्त बरामद.तस्कर कार छोड़कर पैदल फरार हुए.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाके में एक लग्जरी गाड़ी से ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस से बचने के लिए तस्कर शॉर्टकट से अपनी कार को तेज स्पीड से दौड़ा रहे थे. लेकिन खराब सड़क के कारण उनकी कार का टायर फट गया. यह देखकर तस्कर घबरा गए और भीड़ के एकत्र होने से पहले ही कार को वहीं छोड़कर पैदल ही भाग छूटे. पुलिस को इस कार से 182 किलो डोडा पोस्त का चूरा बरामद हुआ है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपाधीक्षक दक्षिण ओमप्रकाश ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हटूंडी में सामने आई. यहां तस्कर शॉर्टकट रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान खाजपुरा गांव में अचानक उनकी कार का टायर फट गया. धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण उनकी कार की तरफ दौड़े. लेकिन तस्करों को लगा कि अगर वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए तो अंजाम बुरा हो सकता है.
कार में भरे थे डोडा चूरा के कट्टेलिहाजा वे भीड़ के जुटने से पहले ही वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की जांच पड़ताल की तो उसमें अलग-अलग कट्टों में भरा 182 किलो डोडा पोस्त का चूरा मिला. पुलिस ने कार और डोडा चूरा को जब्त कर लिया है. तस्करों की तलाश की जा रही है.
कार भीलवाड़ा से होते हुए नसीराबाद पहुंची थीपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कार भीलवाड़ा से होते हुए नसीराबाद पहुंची थी. नसीराबाद से यह कार फिर किसी अन्य स्थान पर जा रही थी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कार किसकी है और तस्करी करने वाले कौन थे. मामले की जांच रामगंज थाना प्रभारी रवि सांमरिया को सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते काफी समय से तस्कर तस्करी के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके कई मामले सामने आ चुके हैं.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 15:53 IST
homerajasthan
हाई स्पीड पर दौड़ रही थी लग्जरी कार, अचानक धमाके के साथ ब्रस्ट हुआ टायर और…