Sports

WPL 2026: मुंबई पर भारी पड़ी नाडिन डि क्लर्क की पारी, आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियंस के जबड़े से छीनी जीत

Last Updated:January 10, 2026, 00:33 IST

MI vs RCB WPL 2026 Macth 1 Highlights: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का पहला ही मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से शिकस्त दी. एक समय मुंबई की इस मैच में जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन नाडिन डि क्लर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली.मुंबई पर भारी क्लर्क की पारी, आरसीबी ने डिफेंडिंग चैंपियंस के जबड़े से छीनी जीतआखिरी गेंद पर आरसीबी ने जीता मुकाबला.

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ. पहला ही मुकाबला सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर रहा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर बाजी मारी. नाडिन डि क्लर्क बेंगलुरु की इस जीत में चमकीं, जिन्होंने 63 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली. 155 रन का लक्ष्य देने के बाद एक समय मुंबई की जीत निश्चित लग रही थी, लेकिन डि क्लर्क की पारी से आखिरी ओवर तक आरसीबी की जीत की उम्मीदें कायम रहीं और इस मैच विनर ने पासा पलटते हुए टीम को जीत दिला दी. आरसीबी ने सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. नाडिन डि क्लर्क को उनके ऑलराउंड मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नाडिन डि क्लर्क ने मैच में चार विकेट भी चटकाए.

आखिरी ओवर में चाहिए थे 18 रनआरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे. सबकी निगाहें और उम्मीदें डि क्लर्क पर टिकी थीं. हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर की जिम्मेदारी नैट साइवर ब्रंट को दी. शुरुआती दो गेंदें डॉट रहीं, जिसने जीत का पलड़ा मुंबई की ओर झुका दिया, लेकिन इसके बाद डि क्लर्क ने लगातार चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर मुकाबला आरसीबी की झोली में डाल दिया. डि क्लर्क ने 44 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.

𝗧𝗔𝗞𝗘. 𝗔. 𝗕𝗢𝗪, Nadine de Klerk! 🙇‍♀️

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj