पाली में 65 लाख की लग्जरी कारें जलकर खाक, ड्राइवरों ने कूदकर बचाई जान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 15:51 IST
Pali News: पाली जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर कंटेनर और ट्रेलर की टक्कर से 65 लाख की लग्जरी कारें जलकर खाक हो गईं. ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान बचाई.X
65 लाख की कारे जलकर हुई खाक
हाइलाइट्स
पाली में कंटेनर-ट्रेलर टक्कर से 65 लाख की कारें जलीं.ड्राइवरों ने कूदकर जान बचाई, एक घायल.चार फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
पाली. पाली जिले में आने वाले ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें 65 लाख की लग्जरी कारें जलकर खाक हो गई. कंटेनर और ट्रेलर में हुई टक्कर से यह घटना सामने आई. इस घटना के दौरान ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. यह कंटेनर इन गाड़ियों को गुजरात से यूपी लेकर जा रहे थे. मारुति की स्विफ्ट डिजायर कारों से भरे कंटेनर की ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कंटेनर और ट्रेलर में आग लग गई. दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे. कंटेनर में लोड 8 नई कारें भी जलकर खाक हो गईं. पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस हादसे के दौरान बात की जाए तो कारे तो जलकर खाक हो गई मगर गनीमत रही कि दोनों वाहनों के ड्राइवरों ने केबिन से कूदकर जान बचाई. हादसा सांडेराव थाना इलाके में नेशनल हाईवे-162 पर सिंदरू के पास हुआ. कंटेनर में लोड स्विफ्ट कारों की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई गई है. ऐसे में यह कारे गुजरात से यूपी की ओर ले जाई जा रही थी.
ऐसे हुआ हादसासांडेराव थाना प्रभारी गीता सिंह की मानें तो क्षेत्र के सिंदरू के निकट हाईवे पर कारों से भरा कंटेनर गिट्टी से भरे ट्रेलर से टकरा गया. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. दोनों वाहनों के ड्राइवर तुरंत कूद गए. हादसे में कंटेनर ड्राइवर ऐजाद अंसारी घायल हो गया. सांडेराव हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे पाली रेफर किया गया.
चार फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबूतखतगढ़, सुमेरपुर, फालना और रानी से कुल चार फायर ब्रिगेड मंगवाई गई. आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया. हादसे के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा. कंटेनर गुजरात के मेहसाणा से कारें लेकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की तरफ जा रहा था. ट्रेलर पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रहा था. हादसे की सूचना पर सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- मछली पकड़ने गया मछुआरा, उसके हाथ लगी ऐसी चीज, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा घर, तुरंत एक करोड़ की लग गई कीमत
इस कारण हो रहे यहां सड़क हादसेबिरामी टोल के अधिकृत ठेकेदारों की ओर से सड़क की मरम्मत के लिए कार्य दे रखा है. जिसको अलग-अलग ठेकेदारों की ओर से नेशनल हाईवे के मरम्मत का कार्य करवा रहे हैं. लेकिन मनमाने तरीके से वन वे और जब मर्जी आए तब सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर देते हैं. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. कुछ महीने पहले ही वन वे के कारण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग एवं लंबे समय तक करने के कारण वन वे कर देते है. जिससे सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 15:51 IST
homerajasthan
लग्जरी कारों से भरा कंटेनर जलकर हो गया स्वाहा, 65 लाख की कारें हो गई राख