Maa Yojana Outbound Portability | Maa Scheme Rajasthan | Outbound Portability Health Scheme | Jalore Health News | Rajasthan Government Scheme

Last Updated:December 21, 2025, 16:15 IST
राजस्थान के नागरिकों के लिए बड़ी राहत! मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना में अब आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू की जा रही है। इसके तहत राज्य के लाभार्थी अब राज्य के बाहर भी कैशलेस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकेंगे।प्रवासी श्रमिक, छात्र और परिवार अब इलाज के लिए आर्थिक कठिनाइयों से मुक्त रहेंगे और पूरे देश में सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे।
Maa Yojana Outbound Portability
जालौर: राजस्थान के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना के अंतर्गत अब राज्य के बाहर भी कैशलेस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. इसके लिए योजना में आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी की सुविधा लागू की जा रही है. यानी अब राजस्थान के पात्र लाभार्थी राज्य की सीमाओं से बाहर जाकर भी बिना किसी आर्थिक कठिनाई के इलाज करा सकेंगे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. भैराराम जाणी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के सभी पात्र लाभार्थी पीएमजेवाई एप्लिकेशन के माध्यम से राज्य के बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों से जुड़ सकेंगे. अब इस एकीकरण का लाभ यह भी होगा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े अन्य राज्यों के नए अस्पताल भी इस नेटवर्क में शामिल होंगे. यह पहल उन लाभार्थियों के लिए विशेष रूप से मददगार साबित होगी जो रोजगार, शिक्षा या किसी अन्य कारण से राज्य के बाहर रहते हैं या उपचार के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते हैं.
मां योजना की यह नई सुविधा
जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि मां योजना की यह नई सुविधा खासतौर पर प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और राजस्थान से बाहर यात्रा करने वाले परिवारों के लिए राहत साबित होगी. इससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी और वे इलाज के दौरान आर्थिक बोझ से बच सकेंगे.
आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी को लागू
आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी को लागू करने के लिए लाभार्थियों की पात्रता निर्धारित करने हेतु गोल्डन एपीआई विकसित की गई है. यह एपीआई जनआधार आईडी, पीएमजेवाई कार्ड और वय वंदना योजना के नामांकन डेटा को मर्ज करके राज्य के लाभार्थियों को पूरी तरह से प्रमाणित करती है. इसके जरिए राजस्थान के लाभार्थी पूरे देश में पात्र हो जाएंगे और किसी भी राज्य में सूचीबद्ध अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकेंगे.
राजस्थान इस पहल के साथ देश का पहला राज्य बन गया है जिसने एनएचसीएक्स (NHCX) फ्रेमवर्क के माध्यम से आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी लागू की है. यह कदम राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा और आर्थिक राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अब लाभार्थियों को इलाज के लिए राज्य की सीमाओं में बंधे रहने की आवश्यकता नहीं है और वे अपने स्वास्थ्य का लाभ पूरे देश में उठा सकते हैं.
इस पहल से न केवल प्रवासी श्रमिक और छात्र, बल्कि उन सभी परिवारों को भी फायदा होगा जो राज्य से बाहर रहते हैं या अन्य राज्यों में उपचार की आवश्यकता होती है. यह योजना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक समावेशी और लाभकारी बनाएगी.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 16:15 IST
homerajasthan
सरकार का बड़ा फैसला: जालौर के मरीजों को देशभर में कैशलेस इलाज की सुविधा



