‘अगर सब कुछ आसान होता, तो आप…’, Flop Actor का लगा ठप्पा, तो BMCM के टाइगर श्रॉफ ने दिया ज्ञान

Last Updated:March 08, 2025, 10:24 IST
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही. हालांकि, उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं. उनकी सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रही. टाइगर ने ‘बागी’ फ्रेंचाइजी से पहचान बनाई. हाल म…और पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी’ से अपनी एक्शन हीरो इमेज बनाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tigerjackieshroff)
मुंबई. टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट रही. हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं. वह एक असफल स्टारकिड और एक्टर माने जा रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि वह असफलताओं को स्वीकार करते हैं और ज्यादा मेहनत करने के लिए इंस्पिरेशन लेते हैं. टाइगर की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, ‘बागी’ फ्रेंचाइजी हिट साबित हुई.
टाइगर श्रॉफ ने 2 मार्च को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर ‘बागी 4’ से उनका लुक रिवील किया गया. टाइगर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा “मेरे करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट मेरा ‘हीरोपंती’ के साथ डेब्यू था. इसने मुझे दर्शकों से परिचित कराया और मेरे सफर की दिशा तय की. लेकिन ‘बागी’ ने मुझे एक्शन और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के साथ जोड़ना. इसने इंडस्ट्री में मेरी पहचान बनाई.”
टाइगर श्रॉफ ने असलफलाओं को बतााया जरूरी
टाइगर श्रॉफ ने असफलताओं के बारे में कहा कि यह विकास और सफलता का एक जरूरी पार्ट है. उन्होंने कहा, “बाधाएं और कठिनाइयां आपको खुद पर काम करने और विकास के लिए मजबूर करती हैं. अगर सब कुछ आसान होता, तो आप कभी भी अपनी सीमाओं से परे नहीं जाते. हर असफलता एक अवसर है मजबूत वापसी का, और मुझे लगता है कि यही इस इंडस्ट्री में रहने वालों को दूसरों से अलग करता है.”
11 साल में दी 6 FLOP, लगातार 3 मेगाबजट डिजास्टर, डाउन हुई एक्टर की वैल्यू, कम फीस के बाद भी नहीं मिल रहा काम
बॉलीवु़ड में करियर बनाना आसान नहीं
इंडस्ट्री में बड़े होने के नाते, टाइगर श्रॉफ को लगता है कि लोगों का बॉलीवुड के बारे में सबसे बड़ा भ्रम यह है कि यह ग्लैमर और आसान सफलता है. उन्होंने कहा, “लोग सालों के संघर्ष, रिजेक्शंस, हर रोल के पीछे के डिसिप्ले को नहीं देखते. यहां करियर बनाए रखने के लिए लगातार डेडिकेशन, विश्वाव और विकास की जरूरत होती है. लक दरवाजा खोल सकता है, लेकिन केवल कड़ी मेहनत आपको कमरे में रखती है.”
टाइगर श्रॉफ को ‘बागी 4’ से उम्मीदें
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप होने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी फीस भी घटा दी है. उनके हाथ से दो फिल्में भी निकल गई हैं. हाल में, टाइगर ने ‘बागी 4’ का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने फैंस से भी प्यार और सपोर्ट देने की अपील की.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 08, 2025, 10:24 IST
homeentertainment
‘अगर सब कुछ आसान…’, Flop Actor का लगा ठप्पा, तो BMCM के टाइगर ने दिया ज्ञान