Machkund Dholpur temple | Lord Krishna Vishnu avatar Dholpur | Krishna footprints in Dholpur | Machkund history Rajasthan

Last Updated:November 13, 2025, 11:31 IST
Dholpur Machkund Mandir: धौलपुर का मचकुंड धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद पवित्र स्थान माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, यहां भगवान श्री कृष्ण ने महाराज मचकुंड को विष्णु रूप में दर्शन दिए थे. आज भी इस स्थल पर भगवान के चरण चिन्ह मौजूद हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से भक्त आते हैं.
ख़बरें फटाफट
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में भगवान श्रीकृष्ण को रणछोड़ के नाम से जाना जाता है. इस नाम के पीछे की कहानी बेहद रोचक है, जिसका साक्षी बना धौलपुर का धौलागढ़ पर्वत.
जरासंध ने मथुरा पर 18वीं बार आक्रमण किया तो उसके सहयोगी बने कालयवन—मलेछ देश का राजा, कंस का मित्र और महर्षि गार्ग्य का पुत्र. कालयवन भगवान शिव का परम भक्त था, इसलिए शिवजी ने उसे युद्ध में अजेय रहने का वरदान दिया.
वरदान की रक्षा के लिए श्रीकृष्ण रणक्षेत्र छोड़कर भागे. इसी कारण उन्हें रणछोड़ कहा गया. कालयवन ने पीछा किया. मथुरा से करीब 120 किमी दूर धौलागढ़ पर्वत की गुफा में श्रीकृष्ण पहुंचे, जहां महाराज मुछकुंद सो रहे थे.श्रीकृष्ण ने अपनी पीतांबर मुछकुंद पर डाल दी और चट्टान के पीछे छिप गए. कालयवन ने पीतांबर हटाया तो मुछकुंद जागे. उनके वरदान के अनुसार, जो नींद में खलल डालेगा, वह नेत्र ज्योति से भस्म हो जाएगा. गुस्से में मुछकुंद की दृष्टि पड़ते ही कालयवन राख बन गया.
कौन थे महाराज मुछकुंद?त्रेता युग में राजा मांधाता के तीन पुत्र—अंबरीष, पुरु और मुछकुंद. युद्ध नीति में निपुण मुछकुंद को इंद्र ने देवासुर संग्राम का सेनापति बनाया. विजय के बाद विश्राम मांगा तो देवताओं ने वरदान दिया: नींद में खलल डालने वाला भस्म हो जाएगा. वरदान लेकर मुछकुंद धौलागढ़ पर्वत (अब मौनी सिद्ध बाबा गुफा) में सोए.
श्रीकृष्ण के दर्शन और यज्ञइसी गुफा में श्रीकृष्ण ने मुछकुंद को विष्णु रूप में दर्शन दिए. उनके आदेश पर मुछकुंद ने पांच कुंडीय यज्ञ किया. मान्यता है कि यज्ञ में श्रीकृष्ण स्वयं पहुंचे थे. आज भी मचकुंड सरोवर किनारे उनके चरण चिह्न मौजूद हैं.
धार्मिक प्रमाणलाड़ली जगमोहन मंदिर, मचकुंड (धौलपुर) के महंत कृष्णदास के अनुसार, विष्णु पुराण और श्रीमद्भागवत (दसवां स्कंध, अध्याय 23 व 51) में इस कथा का उल्लेख है. धौलपुर की यह पौराणिक धरोहर रणछोड़ श्रीकृष्ण की लीला और मुछकुंद की तपस्या की जीवंत गवाही देती है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 11:31 IST
homerajasthan
जहां खुद आए थे श्रीकृष्ण! धौलपुर के मचकुंड में आज भी गूंजती है भक्ति की गाथा



