Jaipur Fire Incident Live: भीषण अग्निकांड हादसे से दहला जयपुर, घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

सीकर:- जयपुर की भांकरोटा में भीषण सड़क हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ने सीएनजी गैस से भरे कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद सीएनजी गैस से भरा कंटेनर फट गया. सूचना के बाद करीब 30 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर स्थानीय लोग पुलिस, अस्पताल और फायर ब्रिगेड की टीम को लगातार फोन कर रहे हैं.
भांकरोटा अग्निकांड हेल्पलाइन नंबरभांकरोटा में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए पीड़ित व्यक्ति 9166347551, 8764868431 या 7300363636 पर कॉल कर सकते हैं. मामले की गंभीरता के अनुसार, हेल्पलाइन नंबर पर समस्या बताते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी. इसके अलावा घायल या घायल के परिजन 01412518208 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. वहीं एसएमएस अस्पताल में सहायता के लिए 01412518408 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
घटना के तुरंत बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन ने घायलों और उनके परिजनों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. कोई भी 0141-2204475, 0141-2204476 या 0141- 2204463 पर कॉल कर कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट से सहायता ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- एक महीने से हो रहा हादसा, फिर भी अब तक नहीं खुली प्रशासन की आंख, गुस्साए ग्रामीणों ने रोका रास्ता
42 से अधिक मरीज घायल सवाई मानसिंह अस्पताल के अधिक्षक सुशील भाटी ने लोकल 18 को बताया कि जयपुर भांकरोटा दुर्घटना कांड में SMS हॉस्पिटल में 42 घायल रेफर किए गए हैं, जिनमें अधिकांश लोगों की हालत गंभीर है. वही चार लोगों की अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं अभी 28 लोग SMS हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
Tags: Ground Report, Jaipur accident, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 11:24 IST