Mad lover in unilateral love kidnapped girlfriend 2 children kidnapper was wearing 4 pant shirts shocking style Jodhpur police caught rjsr

जोधपुर. दिल्ली (Delhi) से दो मासूम बच्चों को उनके ही एक रिश्तेदार ने अगवा कर लिया. बदमाश ने मासूमों की जान बख्शने की एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) की मांगी. दिल्ली पुलिस ने जब उसकी लोकेशन खंगाली तो पता चला कि वह बच्चों को लेकर जोधपुर (Jodhpur) पहुंच गया है. इस पर दिल्ली पुलिस ने जोधपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर मात्र 4 घंटे में आरोपी को पकड़कर बच्चों को छुड़ा लिया. यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि किडनैपर (Kidnapper) ने एक के ऊपर एक चार पैंट-शर्ट पहन रखे थे. जब उसने पुलिस को इसका राज बताया तो वह भी चौंक गई.
डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एसीपी अरविंद यादव ने मोबाइल पर सूचना दी कि दिल्ली के पंजाबी बाग मादीपुरा से मोहन सिंह ने दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया है. उसने बच्चों को छोड़ने की एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. अपहरणकर्ता के जोधपुर में छिपे होने की सूचना मिली है. इस पर जोधपुर पुलिस ने डिस्ट्रिक स्पेशल टीम को निर्देश देकर मामले की जांच शुरू की.
अपहरणकर्ता के कब्जे से दोनों मासूमों को छुड़ाया
डीएसटी टीम ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया तो पता चला कि दिल्ली से आने वाली रोडवेज में एक युवक की गतिविधि संदिग्ध नजर आ रही थी. इसकी जानकारी रोडवेज कर्मचारियों के मार्फत प्राप्त कर पुलिस ने रोडवेज और स्टेशन के पास तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान एक युवक की गतिविधि संदिग्ध नजर आई. इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ कर पकड़ लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ता के कब्जे से दोनों मासूमों को भी छुड़ा लिया.
अपहरणकर्ता ने पहन रखे थे चार पैंट और चार शर्ट
अपहरणकर्ता युवक ने जासूसी उपन्यास की कहानी में बताये जाने वाले किडनैपर के अंदाज में 4 पैंट-शर्ट पहन रखे थे. पुलिस ने जब उससे इस बारे में पूछा तो किडनैपर ने बताया कि कि उसने ऐसा इसलिये किया ताकि वह जल्द से अपना हुलिया बदल सके. एक पैंट और शर्ट उतारकर दूसरी ड्रेस में आ जाये ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके. लेकिन बदमाश की होशियारी धरी रह गई. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम मोहन सिंह राठौर बताया है. वह उत्तर प्रदेश के कलुआटीलपुर एटा क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में आरोपी दिल्ली के शारदा एनक्लेव प्रेम नगर में रहता है.
दिल्ली पुलिस को सौंपा मासूमों को
जोधपुर पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह और दोनों नाबालिग मासूमों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. ये बच्चे अपहरणकर्ता की बहन की ननद के हैं. सूत्रों की मानें तो अपरहणकर्ता के बहन की ननद से आरोपी एकतरफा प्रेम करता था. बहन की ननद को जब यह बात पता चली तो उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी. इस पर उसने उसे सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime story, Delhi news, Jodhpur News, Kidnapping Case, Rajasthan latest news, Rajasthan news