मदन दिलावर ने माफी तो मांग ली लेकिन कांग्रेस को बड़ा हथियार दे गए, 15 दिन बाद निकला ऐसा नतीजा
3 जुलाई से शुरू हुए विधानसभा सत्र में इस बार मदन दिलावर छाए रहे. जब से सदन शुरू हुआ था, तब से विपक्ष ने उन्हें कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया था. जब भी वो अपनी बात कहने को उठते, विपक्ष उन्हें बॉयकॉट कर देता. ऐसे में आखिरकार आज मदन दिलावर ने सबके सामने माफ़ी मांग ली. उन्होंने जैसे ही माफ़ी मांगी, वैसे ही विपक्ष उनकी बात सुनने को तैयार हो गया.
कांग्रेस की तरफ से सदन के शुरुआत से ही माफ़ी मांगने का प्रेशर दिया जा रहा था. विपक्ष का कहना था कि जब तक मदन दिलावर माफ़ी नहीं मांगेंगे, तब तक सदन में उनकी नहीं सुनी जाएगी. जैसे ही आज शिक्षा मंत्री ने माफ़ी मांगी, वैसे ही विपक्ष ने अपना बहिष्कार वापस लिया और सदन में मदन दिलावर अपनी कोई भी बात रख सके.
यूं मांगी माफ़ीआज सदन में शिक्षा मंत्री जैसे ही विभाग से जुड़े एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, वैसे ही विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तुरंत इसका विरोध किया, उन्होंने कहा कि जब तक वो आदिवासियों पर दिए गए अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे, उनकी कोई बात नहीं सुनी जाएगी. ऐसे कहने के बाद वो बैठ गए. इसके बाद शिक्षा मंत्री उठे और सदन में सबके सामने माफ़ी मांगी.
कष्ट हुआ तो सॉरीशिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को या फिर विपक्ष को कष्ट हुआ है तो वो माफ़ी मांगते हैं. इसके बाद कांग्रेस ने मंत्री के खिलाफ अपना बहिष्कार वापस लिया और उन्हें सदन में बोलने दिया. बता दें कि कुछ समय पहले मदन दिलावर ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत के बयान के बाद आदिवासियों एक डीएनए टेस्ट से जुड़ा विवादित बयान दिया था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ था. जब सदन शुरू हुआ, तब से ही विपक्ष लगातार मदन दिलावर पर माफ़ी मांगने का दवाब डाल रहा था. आखिरकार आज उन्होने माफ़ी मांग ली.
Tags: Madan Dilawar, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 18:37 IST