Madan Mohan ji’s service worship time will change from 24 April – News18 हिंदी

मोहित शर्मा/करौलीः धार्मिक नगरी करौली में स्थित श्री राधा मदनमोहन जी मंदिर, जो जन-जन के आराध्य देव हैं, में ठाकुर जी के दर्शन का समय आने वाली 24 अप्रैल से बदलने वाला है. 24 अप्रैल से श्री राधा – मदन मोहन जी महाराज व श्री राधा – गोपाल जी महाराज की सेवा समय में परिवर्तन होने से मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक होने वाली आठों झंकियों के दर्शानों का समय बदल जाएगा. श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर में हर साल यह परिवर्तन गर्मी का असर तेज होने के बाद किया जाता है.
मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक मलखान पाल ने बताया कि श्री राधा मदन – मोहन जी महाराज व श्री राधा गोपाल जी महाराज की प्रात कालीन और संध्याकालीन सेवा समय में परिवर्तन 24 अप्रैल बुधवार से किया जाएगा. इस परिवर्तन के बाद प्रातः कालीन सेवा समय में होने वाली पहली मंगला आरती प्रातः 4:00 बजे से 4:30 बजे तक, धूप आरती 9:00 बजे, श्रृंगार आरती 9:30 से 10:00 बजे तक, राजभोग आरती प्राप्त 11:00 बजे से 11:30 बजे तक और दिन के पट मंगल दोपहर 11:30 बजे होंगे.
ये होगा मंदिर में आरती का समय
इसी तरह शाम को होने वाली संध्याकालीन सेवा समय में बाढ़ा आरती सांय 6:30 बजे, धूप आरती सांय 6:50 बजे. इसके बाद होने वाली संध्याकालीन आरती का समय 7:10 बजे, उल्लई झांकी सांय 7:30 बजे से 8 बजे तक और अंतिम सेन आरती का समय रात्रि 8: 30 बजे का रहेगा. इस सेवा समय में परिवर्तन के बाद रात्रि को होने वाले पट मंगल मदन मोहन जी मंदिर में 9:00 बजे होंगे.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 15:29 IST