Rajasthan
सुबह के 5 बजे दर्शन देंगे मदनमोहन, मंगला आरती का भी समय बदला, यहां जानें
Karauli News : मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक मलखान पाल ने बताया कि ठाकुर जी की सेवा समय में होने वाला यह परिवर्तन 19 अक्टूबर से लागू होने वाला है. इससे मदन मोहन जी मंदिर में होने वाली सभी झांकी और दर्शन का समय बदल जाएगा.मंगला आरती सुबह 5:00 से 5:30 और शयन आरती शाम 7:30 पर होगा.