कांग्रेस ने ही संवैधानिक संस्थाओं की हत्या की है, मदन राठौड़ बोले- बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं डोटासरा

Last Updated:October 13, 2025, 10:05 IST
Jaipur News: आरटीआई कानून की 20वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर लोकतंत्र और पारदर्शिता को कमजोर करने का आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में आरटीआई के प्रावधान ढीले किए जा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार छिपाने का रास्ता खुला है. वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और चुनावी हथियार बनाने का आरोप लगाया.
ख़बरें फटाफट
आटीआई कानून को लेकर कांग्रेस-भाजपा में बयानबाजी तेज
जयपुर. सूचना का अधिकार कानून की 20वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भाजपा पर लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोपों ने राजस्थान की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. डोटासरा ने शनिवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर RTI को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पारदर्शिता का घोर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आरटीआई को ‘सुविधाजनक’ बनाने के नाम पर कई प्रावधानों को ढीला कर दिया है, जिससे भ्रष्टाचार छिपाने का रास्ता साफ हो गया है.
डोटासरा ने कहा कि आरटीआई लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन भाजपा इसे कुंठित कर रही है. राजस्थान में भी विकास परियोजनाओं की जानकारी छिपाई जा रही है. इस बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखा पलटवार किया है. रविवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने डोटासरा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि डोटासरा को आरटीआई की बात करने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस ने ही संवैधानिक संस्थाओं की हत्या की है. राठौड़ ने कांग्रेस के काले इतिहास का हवाला देते हुए शाह बानो केस, प्रेस सेंसरशिप और 1975 के आपातकाल का जिक्र किया.
कांग्रेस राज में सूचना आयोग को किया जाता था कमजाेर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने शाह बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए मुस्लिम महिला विधेयक लाकर संविधान का अपमान किया. वोट बैंक की खातिर संवैधानिक मूल्यों की बलि चढ़ाई. आपातकाल में प्रेस पर पटकथा थोपकर अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला. आरटीआई की दुहाई अब दिखावा मात्र है, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र को कैद कर दिया था. राठौड़ ने आगे कहा कि जहां कांग्रेस हारती है, वहां लोकतंत्र और पारदर्शिता की बातें करने लगती है. आज भाजपा के शासन में आरटीआई के तहत लाखों आवेदन निस्तारित हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस राज में सूचना आयोग को कमजोर किया जाता था.
बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं डोटासरा
उन्होंने डोटासरा पर व्यक्तिगत तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं. कांग्रेस की दुर्गति संभालने के बजाय दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं. भाजपा ने कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का भी आरोप लगाया. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आरटीआई कानून को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और समयबद्ध निस्तारण की व्यवस्था की है, जबकि कांग्रेस ने इसे केवल चुनावी हथियार बनाया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने की बात करती है, लेकिन ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. आरटीआई पर डोटासरा सही हैं.
फिलहाल यह बयानबाजी राज्य की सियासत में आरटीआई को चुनावी बहस का नया मुद्दा बना रही है. आगामी विधानसभा उपचुनावों को देखते हुए दोनों दल एक-दूसरे पर पारदर्शिता के नाम पर हमलावर हैं. कुल मिलाकर, आरटीआई वर्षगांठ ने राजनीतिक दलों के बीच पुराने घावों को फिर से कुरेद दिया है, और यह बहस आगामी चुनावों तक जारी रहने की संभावना है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 10:05 IST
homerajasthan
RTI आरोपों पर राठौड़ का जवाब, बोले- बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं डोटासरा