Made 71 thousand lamps from clay and presented them | भगवान राम को भेंट करने के लिए नहीं थे पैसे, मिट्टी से 71 हजार दीपक बानकर कर दिए भेंट

जयपुरPublished: Jan 19, 2024 09:58:24 am
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। किसी ने भगवान श्री राम को 108 फीट लंबी अगरबत्ती भेंट की तो किसी ने 2100 किलो का घंटा भेंट किया। लेकिन जयपुर के गजसिंहपुरा में रहने वाले मोहन प्रजापत ने भगवान श्री राम को अपने हाथों से बनाए हुए 71 हजार दीपक भेंट किए हैं।
भेंट के लिए दीयें तैयार करते कुम्हार मोहन प्रजापत
जयपुर । अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। किसी ने भगवान श्री राम को 108 फीट लंबी अगरबत्ती भेंट की तो किसी ने 2100 किलो का घंटा भेंट किया। लेकिन जयपुर के गजसिंहपुरा में रहने वाले मोहन प्रजापत ने भगवान श्री राम को अपने हाथों से बनाए हुए 71 हजार दीपक भेंट किए हैं। मोहन प्रजापत ने लगभग 1 महीने पहले ही दीपक बनाना शुरू कर दिया था। रात दिन की कड़ी मेहनत के बाद इन दीपकों को तैयार किया गया है। अब जयपुर की मिट्टी से बनाएं हुए दीपक अब आयोध्या नगरी को जगमगाने के लिए तैयार हैं।