40 करोड़ में बनी 350 करोड़ ले उड़ी! देखते ही देखते बन गई साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर? बड़े स्टार्स को दिखा गई आइना

Last Updated:December 03, 2025, 12:08 IST
साउथ सिनेमा में जहां बड़े बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं, वहीं पिछले साल एक ऐसी फिल्म आई जिसने सिर्फ अपनी दमदार कहानी और निर्देशन के दम पर 40 करोड़ के बजट से 350 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली.
नई दिल्ली. आज के सिनेमा जगत में, करोड़ों की लागत से बनी वो फिल्में जिन पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है और स्टारकास्ट भी हिट की गारंटी वाली होती है, फिर भी वह फ्लॉप हो जाती हैं. इसकी वजह की फिल्म की कहानी ही असली हीरो होती है.

प्रशांत वर्मा निर्देशित उस तेलुगु फिल्म का नाम है ‘हनुमान’ ने अपने सुपरहीरो कॉन्सेप्ट, बेहतरीन विजुअल्स और मजबूत पटकथा के दम पर दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड बनाया. यह फिल्म साबित करती है कि आज के दौर में कंटेंट ही असली किंग है. यही वजह है कि 40 करोड़ के बजट में बनी एक फिल्म ने 350 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली है.

तमिल सिनेमा में, ‘कुदुम्बस्थान’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ जैसी कम बजट की फिल्में हिट हो रही हैं. वहीं ‘गंगवा’ और ‘थक लाइफ’ जैसी बड़ी फिल्में भी असफल हो रही हैं.
Add as Preferred Source on Google

कम बजट और दमदार पटकथा वाली फिल्में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. इसी कड़ी में पिछले साल 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी एक फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वो फिल्म है पिछले साल रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘हनुमान’.

प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय और अन्य कलाकार हैं. अनुदीप देव ने फिल्म का संगीत तैयार किया है. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है.

40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज़ हुई थी. दर्शकों द्वारा खूब सराही गई इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

फिल्म की कहानी की बात करें तो, हनुमंत (तेजा सज्जा) एक जादुई पत्थर से शक्ति प्राप्त करता है और सुपरमैन बन जाता है. वह इस शक्ति का इस्तेमाल अपने गांव के भले के लिए करता है. दूसरी ओर, माइकल (विनय), जो बचपन से ही सुपरमैन बनना चाहता है, हनुमंत के पास मौजूद जादुई पत्थर को पाने की योजना बनाता है. अंत में क्या होता है, यही फिल्म की कहानी है.

भक्ति और कल्पना का मिश्रण करती एक आकर्षक पटकथा में रची गई इस फिल्म ने अपनी सहज और गतिशील कहानी के लिए ध्यान आकर्षित किया है. समुथिरकानी, विनय और वरलक्ष्मी के किरदारों को बखूबी लिखा गया है और उन्होंने फिल्म को और भी मजबूती दी है. तेजा सज्जा के अभिनय की तारीफ की गई है. यह फिल्म ZEE5 और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 12:08 IST
homeentertainment
40 करोड़ में बनी 350 करोड़ ले उड़ी! देखते ही देखते बन गई ब्लॉकबस्टर



