2 बार टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन… अब विश्व विजेता कप्तान तीनों फॉर्मेट में बना हेड कोच, खेल चुका 232 इंटरनेशनल मैच
नई दिल्ली. वेस्टंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को सभी फॉर्मेट में विंडीज टीम का कोच बनाया गया है. अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को दो बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले सैमी ने वेस्टइंडीज की ओर से 232 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह टेस्ट टीम में बतौर कोच का चार्ज 1अप्रैल, 2025 से संभालेंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार को इसका ऐलान किया. सैमी अभी वनडे और टी20 टीम को कोचिंग दे रहे थे. अब बोर्ड ने उन्हें तीनों फॉर्मेट में कोच की जिम्मेदारी दी है. 40 साल के सैमी को 2023 में व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम में कोच बनाया गया था. सैमी को तब आंद्रे कोल की जगह वनडे और टी20 टीम का कोच बनाया गया था.इससे पहले सैमी रेड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के अंतरिम कोच थे.
डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने बतौर कोच जून में यूएई के खिलाफ वनडे में पहली बार कोचिंग की. विंडीज के पूर्व विकेटकीपर कूले ने पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में आखिरी बार कोचिंग की. सैमी के मार्गदर्शन में विंडीज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में यूएई के खिलाफ वनडे सीरीज जीत जबकि बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भी उसने बाजी मारी.हालांकि बावजूद इसके विंडीज टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर के फाइनल में जगह नहीं बना पाई.
IND vs AUS 3rd Test Day 4 Live Score: केएल राहुल शतक चूके, लायन ने 84 रन पर भेजा पवेलियन
शेर कभी बूढ़ा नहीं होता… 38 की उम्र में ‘गब्बर’ का दिखा रौद्र रूप, टी20 में 227 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
विंडीज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया थावेस्टइंडीज टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाई.टी20 सीरीज में विंडीज ने भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को मात दी.विंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में जगह बनाई. टी20 विश्व कप का आयोजन विंडीज और अमेरिका ने ज्वॉइंट रूप से किया था. इन सबके बीच टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. विंडीज को भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से ड्रॉ खेला. उनकी टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मेंस जनवरी 2024 में आई जब विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया. विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर ढेर कर 216 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था.
11 में से सिर्फ 2 टेस्ट जीत पाई विंडीज टीमवेस्टइंडीज ने 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में 11 में से सिर्फ 2 टेस्ट मैच जीते जबकि 7 में उसे हार मिली. डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में विंडीज सबसे निचले स्थान पर है. सैमी 20 दिसंबर को 41 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 2004 से 2017 तक विंडीज के लिए खेले. सैमी ने विंडीज की ओर से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Tags: West indies, West Indies Cricket Team
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 08:54 IST