5:43 मिनट का रोमांटिक गाना, लाल साड़ी में अजय देवगन से प्यार मांग रहीं माधुरी दीक्षित, बोलीं- ऐसे न तड़पा

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने करियर में कई सुपरस्टार के साथ काम किया. उन्होंने अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर की. दोनों की एक फिल्म आई थी ये रास्ते हैं प्यार के. जिसमें 5:43 मिनट का एक रोमांटिक गाना था. जिसे आशा भोसले ने गाया था. ये था ‘आजा आजा ओ पिया, ऐसे न तड़पा’, जिसमें माधुरी दीक्षित रेड साड़ी पहने खूबसूरत अंदाज में अजय देवगन संग रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं. महबबू के लिखे गाने के म्यूजिक डायरेक्टर अदनान सामी हैं. Yeh Raste Hain Pyar Ke फिल्म की बात करें तो इसे दीपक शिवदसानी ने डायरेक्ट की. इसमें प्रीति जिंटा भी लीड रोल में नजर आईं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही जिसे माधुरी दीक्षित का स्टारडम भी नहीं बचा पाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
5:43 मिनट का रोमांटिक गाना, लाल साड़ी में अजय देवगन से प्यार मांग रहीं माधुरी



