Madhuri Dixit digital debut show The Fame Game premiere on February 25 on Netflix noddv

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit ) अपनी जबरदस्त फिल्मी पारी खेलने के बाद अब डिजिटल की दुनिया में कदम रख रही हैं. माधुरी की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का पोस्टर रिलीज हो गया है. माधुरी इस वेब सीरीज में अनामिका आनंद के किरदार में नजर आएंगी. प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ देर पहले ही इसका पोस्टर एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें माधुरी के साथ मानव कौल और संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं.
माधुरी दीक्षित के इस डेब्यू शो का नाम पहले ‘फाइंडिंग अनामिका’ था, जिसे बदलकर अब ‘द फेम गेम’ कर दिया गया है. धर्मैटिक एंटरटेनमेंट की इस सीरीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. रवीना टंडन, सैफ अली खान और मनोज बाजपेयी जैसे कई सितारों के बाद अब माधुरी भी ओटीटी की दुनिया में कदम रख रही हैं. ‘द फेम गेम’ 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

माधुरी की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का पोस्टर रिलीज हो गया है
माधुरी दीक्षित की ‘द फेम गेम’ एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की कहानी है, जिसकी जिंदगी उसके चाहने वालों को परफेक्ट दिखती है लेकिन उसकी लाइफ में कई काले सच हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhuri dixit, Netflix