Entertainment
माधुरी दीक्षित ने डांस करके कला से जताया प्यार, देखें खूबसूरत VIDEO

November 23, 2024, 23:49 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने हर अंदाज में कमाल हैं. डांस हो, आउटफिट हो या एक्टिंग, हर अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. इस बीच ‘धक धक गर्ल’ ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा, इस कला के प्रति प्रेम और इससे मिलने वाले जादू के लिए. एक ऐसी रात जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी! रील में माधुरी सी-ग्रीन और लेमन कलर की ट्रेडिशनल आउटफिट में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में डांस के कुछ शानदार स्टेप्स खूबसूरती के साथ करती नजर आ रही हैं.