Entertainment
माधुरी दीक्षित ने जया प्रदा का रोमांटिक गाना किया रीक्रिएट, कमरे में मदहोश होकर किया डांस, वायरल हुआ

माधुरी दीक्षित ने जया प्रदा का रोमांटिक गाना किया रीक्रिएट, कमरे में मदहोश होकर किया डांस, वायरल हुआ VIDEO
नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित ने फैंस को रोमांचित करते हुए ट्रेंडिंग गाने ‘इंतेहा हो गई इंतजार की’ पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कमरे में घूम-घूम कर अपनी रोमांटिक अदाएं दिखा रही हैं. अमिताभ बच्चन की 1984 की फिल्म ‘शराबी’ का गाना ‘इंतेहा हो गई’ को जया प्रदा और बिग बी पर फिल्माया गया था. इसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने मिलकर गाया है. गाने को गीतकार अंजान ने लिखा था और इसे बप्पी लहरी ने संगीत दिया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित ने जया प्रदा का रोमांटिक गाना किया रीक्रिएट, कमरे में मदहोश होकर किया डांस, वायरल हुआ VIDEO
 



